![]() |
कराटे प्रतियोगिता में सीहोर के विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान samman Aajtak24 News |
सीहोर - जीवन की शक्ति, ऊर्जा और उत्साह खेलों में समाहित है। नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने साथी पार्षदों के साथ जम्मू कश्मीर एवं नेपाल में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सीहोर के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया और पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। बच्चो आप खूब खेलो और स्वस्थ व सफल होकर आपने शहर, प्रदेश और देश को गौरवान्वित करो। सभी खिलाड़ियों को मेरी ओर से ढेरों बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Tags
Sihor