![]() |
करलत में एक ही परिवार के दो पक्षों मे विवाद, खेत में खंभे गढ़ाने को लेकर जमकर चले लाठी डंडे dande Aajtak24 News |
सीहोर - जिले की अहमदपुर ग्राम पंचायत की ग्राम करलत में रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद के बाद दोनों पक्षों ने अहमदपुर थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया वहीं मंगलवार को इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। विवाद एक ही परिवार के दोनों पक्षों के बीच होना बताया जा रहा है वही झगड़े में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए है जानकारी के अनुसार ग्राम करलत में रविवार को एक पक्ष जमीन के ऊपर तार फेंसिंग के लिए खंभे गढ़ने का काम कर रहा था वही दूसरा पक्ष वहां पर जाकर खंभे गढ़ने का विरोध करने लगे थे। इस बात को लेकर दोनों ही पक्ष के लोग आपस में विवाद करने लगे और देखते ही देखते विवाद ने ऊर्ग रूप धारण कर लिया जिसका वीडियो ग्राम अहमदपुर में मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर देखने को मिला बताया जा रहा है कि विवाद एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुआ है। मोहन कुमार और दूसरा गोपाल कुमार के परिवार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंचे और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे इस दौरान दोनों पक्षों के तीन. तीन लोग घायल हुए हैं तीन घायलों को परिजन सीहोर ले गए थे वहीं अहमदपुर पुलिस में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।