सेवा निवृत्ति पर नारायण कक्का का किया सम्मान samman Aajtak24 News

 

सेवा निवृत्ति पर नारायण कक्का का किया सम्मान samman Aajtak24 News 

सीहोर - खेल जगत में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले व्यायाम शिक्षक नारायण कुशवाहा (कक्का) को सेवा निवृत्ति पर खेल प्रेमियों ने सम्मान कर विदाई दी। आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में आयोजित सम्मान समारोह में नारायण कक्का का विशेष अतिथि पूर्व जिला क्रिढ़ा अधिकारी भरतलाल शर्मा, शैलेन्द्र सिंह चन्देल, सुश्री अरूणा पारे एवं जिला क्रिढ़ा अधिकारी अताउल्लाह खान ने शॉल श्रीफल व सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से राजेन्द्र देशमुख, राजेश मालवीय, शैलेन्द्र चौहान, महेन्द्र बाथम, जिला योग प्रभारी मनोज व्यास, प्रभात मेवाड़ा, माण्डवा सर, डी.आर.कासन्या, अंकुर शर्मा, अनुराग रावल, जे.पी.राय, संजय कर्मा, अंकित गुप्ता, आशुतोष जोशी, सुरेन्द्र कुशवाहा, अपूर्व आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माधव यादव व आभार व्यक्त अताउल्लाह खान ने व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post