![]() |
कांग्रेस ने शिकायत खारिज करने के निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की ki Aajtak24 News |
सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के नाम संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद राजावत को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने उनके द्वारा पूर्व में की गई आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत खारिज किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से की। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस और भाजपा नेता नीरज जाटव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तन्मय वर्मा के पास की गई थी, जिसमें उनके द्वारा शासकीय अंबेडकर पार्क पर चुनाव आचार संहिता के दौरान बैनर पोस्टर लगाने से संबंधित थी जो उन्होंने पर्याप्त सबूत के अभाव में खारिज कर दी थी, जिसमें उनके द्वारा फोटो पर तारीख और समय ना होना बताया गया था जिसके बाद मैंने अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शिकायत खारिज किए जाने के बताए गए कारण के अनुसार पूरे सबूत इकट्ठे करते हुए तारीख और समय डले हुए फोटो के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पास इस मामले में अपील की थी लेकिन जिस आधार पर मेरी शिकायत पहले खारिज हुई थी वो चाहे गए सभी सबूत उपलब्ध कराने के बावजूद भी दोबारा मेरी शिकायत खारिज कर दी गई। पंकज शर्मा ने कहा कि इस मामले में मेरे पास उक्त दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के पर्याप्त सबूत हैं इसलिए उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए इन दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराए जाने की मांग की है।