![]() |
राहगीरों के लिए जिले के अनेक ग्रामों में लगाए गए हैं प्याऊ pyav Aajtak24 News |
सीहोर - भीषण गर्मी में राहगीरों को पीने के पानी के लिए परेशान न होने पड़े इसके लिए इछावर जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों में मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानो पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा ने बताया कि ग्राम अमलाहा, वीरपुर, मोलगा, ब्रिजिशनगर एवं अनेक ग्रामों में राहगीरों के लिए स्वच्छ और ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसी तरह आष्टा एवं सीहोर जनपद में भी मटकों एवं टंकियों के माध्यम से पयेजल राहगीरों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
Tags
Sihor