CM सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने किया तलवार से हमला hamla Aajtak24 News

 

CM सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने किया तलवार से हमला hamla Aajtak24 News 

भोपाल - सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर हमला हो गया। डिपो चौराहे पर पुलिसकर्मी से 3 बदमाशों ने सरेराह रोककर अड़ीबाजी की। रुपए नहीं देने पर तलवार मारकर घायल कर दिया।कमला नगर थाना क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबाद में उक्त घटना शुक्रवार रात को हुई।सीएम सुरक्षा तैनात ड्राइवर  पुलिस कर्मी संजय मालवीय (घायल) ने बताया कि वह कोटरा सुल्तानाबाद स्थित सरकारी आवास में रहता है। तीन बदमाशों   ने उसे रोककर शराब के पैसे मांगे और नहीं देने पर उल्टी तलवार मार दी, मैं बाइक छोड़कर घर की भागा और परिजनों के साथ थाने पहुंचे तो टीआई मेडम ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।जब वरिष्ठ अधिकारी को बताया तब जाकर कारवाई हुईं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post