इंदौर लाने के लिए बिजली कंपनी के एक आला अधिकारी दे रहे ऑफर offar Aajtak24 News

 

इंदौर लाने के लिए बिजली कंपनी के एक आला अधिकारी दे रहे ऑफर offar Aajtak24 News 

इंदौर - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही ट्रांसफर फिर शुरू हो चुके हैं। ऐसे में भला पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्यों पीछे रहे। यहां के भी एक आला अधिकारी दूसरे जिलों से अफसरों को इंदौर लाने के लिए लगे हुए हैं। इसके लिए इन आला अधिकारी ने अन्य जिलों से इंदौर आने वाले अफसर से सेटिंग शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि दूसरे जिलों से इंदौर आने के इच्छुक बिजली अधिकारियों से ये साहब भरपूर सुविधा शुल्क वसूल रहे हैं। ये शुल्क इन अधिकारियों को इंदौर में आने की सुविधा देने के लिए वसूला जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि साहब स्वयं ही इंदौर आने वालों से संपर्क कर रहे हैं। इसके लिए दूसरे जिलों में पदस्थ अधिकारियों को ऊंचे ख्वाब भी दिखाए जा रहे हैं।  जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक ऐसा शहर है जहां एक बार आने के बाद कोई भी सरकारी अधिकारी ही नहीं प्राइवेट कर्मचारी भी वापस नहीं लौटना चाहता। इसी का परिणाम है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ही ऐसे कई अधिकारी हैं जो वर्षों से इंदौर में ही डटे हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अन्य जिलों में पदस्थ अधिकारी भी देवी अहिल्या की इस पावन नगरी में आने की लगातार कोशिश से करते रहते हैं। अब तो सूत्र यह बता रहे हैं कि बिजली कंपनी के इंदौर स्थित कार्यालय के एक आला अधिकारी दूसरे जिलों से अफसर को यहां लाने के लिए स्वयं ही ऑफर दे रहे हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि हाल ही में इन साहब ने कुछ अधिकारियों को संदेश भेजा है और इंदौर आने के लिए उत्साहित भी किया है। बताया जा रहा है कि साहब का संदेश मिलने के बाद निमाड़ के तो एक साहब तुरंत इंदौर आने को भी तैयार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों अधिकारियों की मीटिंग भी हो सकती है। इसके पूर्व हाल ही में इंदौर से ट्रांसफर हुए एक साहब भी लौटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन खबरें सामने आने के बाद उनके प्लान पर पानी फिर गया। खैर, अब देखते हैं कि इस मामले में क्या होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post