स्वच्छता अभियान वर्ष-2024 के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक कम करने हेतु जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News

 

स्वच्छता अभियान वर्ष-2024 के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक कम करने हेतु जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News 

सिंगरौली - भारत सरकार के निर्देशानुसार " स्वच्छता अभियान वर्ष-2024 “ के तहत  एनसीएल अमलोरी क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में एवं स्टाफ अधिकारी श्री गौरव बाजपेयी के दिशानिर्देशन मे सामुदायिक विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी, स्वच्छता सुश्री सुभाना रिजवी, की उपस्थिती मे महाप्रबंधक कार्यालय मे एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु सभी विभागों मे जा कर “एकल उपयोग प्लास्टिक” कार्यालय घोषित करवाने की अपील की गई साथ ही  सभी महाप्रबंधक कार्यालय मे स्थित सभी विभागों को प्लास्टिक मुक्त और थूकना मुक्त के रूप में पहचाने जाने के लिए पोस्टर लगाए गए एवं शाम को शापिंग काम्प्लेक्स मे लगने वाले साप्ताहिक बाजार मे किराना दुकान,जलपान गृह, कपड़े की दुकानों,सब्जी दुकान इत्यादि मे जा कर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के संबंध मे समझाते हुये कहा गया की यह प्रकृति को प्रदूषित करने मे अहम भूमिका निभा रहा है,जिसे हम लोगों को इस के उपयोग को कम कर इस के दुष्प्रभाव को कम करना है,इसी कड़ी मे सब्जी बाजार मे  लोगो को समझाइस देते हुये 250 कटान थैला प्रदान किया गया की भविष्य मे एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इसके पूर्व कार्यालय में भी कई स्थलों को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है एवं बैठकों में प्लास्टिक की पानी की बोतलों/कप के उपयोग से बचाने के लिए समझाइस दी गई। इस कार्यक्रम में सामुदायिक विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी, स्वच्छता सुश्री सुभाना रिजवी, कार्यालय अधीक्षक विनोद सिंह(सा॰वि॰), स्वच्छता टीम  एवं  सुरक्षा विभाग टीम की  मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post