लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के राजेश अग्रवाल बने जोन चेयरपर्सन cheyarparsan Aajtak24 News


लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के राजेश अग्रवाल बने जोन चेयरपर्सन cheyarparsan Aajtak24 News 

चांपा - अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की नवीन कार्यकारिणी का गठन पिछले दिनों किया गया जिसमें लायंस क्लब चांपा के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल को लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन चेयरपर्सन चुना गया। लायन राजेश अग्रवाल लायंस क्लब चांपा में सत्र 2017-2018 लायंस क्लब चांपा के कोषाध्यक्ष 2018-2019  लायंस क्लब के सचिव के रूप में 2019-2020 से 2022-2023 तक लगातार 4 वर्षों तक अपनी अध्यक्षीय सेवा प्रदान किये। जिसमें प्रतिवर्ष डॉक्टर्स डे, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर,पाठ्य सामाग्री वितरण, फल वितरण, स्कूल में पंखा वितरण, प्रसाद वितरण, अन्न दान, नेत्र जांच शिविर, सेवा सप्ताह के दौरान 2 से 8 अक्टूबर तक अनेक कार्य आयोजित किये जाते थे जिसमें स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण एवं निःशुल्क निःसंतान दम्पत्ति जांच शिविर शामिल है। विशेष रूप से तिलक सेवा संस्थान के बच्चों को कपड़ा वितरण, दर्री वितरण, टाट पट्टी वितरण, कोविड-19 के समय सभी नागरिक, सुरक्षा में तैयार सिपाही, हॉस्पिटल व ड्यटी में कार्यरत अधिकारियों एवं स्टॉफ को भोजन प्रदान किया गया। तथा सत्र 2023-2024 लायंस क्लब में रीजन जीएमटी कोऑर्डिनेटर के रूप में भी अपनी सेवा प्रदान की एवं लायंस क्लब शिक्षण समिति के सचिव के पद पर रहते हुए लायंस स्कूल के समस्त कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं प्रदान किये। इन्होंने अग्रवाल सेवा समिति में लगातार दस वर्षों से कोषाध्यक्ष की भी सेवा प्रदान की, श्याम बाबा मंदिर एवं दादी मंदिर में भी अपनी सेवाएं प्रदान करते रहते है। क्लब की स्थायी सेवागतिविधि के रूप में विगत 45 वर्षों से लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल का संचालन सूचारू रूप से किया जा रहा है। स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों का बहुमुखी विकास इसका मुख्य उद्देश्य है। लायन राजेश अग्रवाल के जोन चेयरपर्सन चुने जाने पर लायंस क्लब चांपा के सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post