![]() |
गैल कम्पनी के प्रस्तावित प्लांट से प्रभावित आधा दर्जन ग्रामो के किसानो से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल mandal Aajtak24 News |
सीहोर - सीहोर क्षेत्र में प्रस्तावित गैल इंडिया लिमिटेट के प्लांट हेतु जमीनो की नपती के दौरान किसानो ने हंगामा किया था और नपती का विरोध किया था किसान अपनी जमीने कम्पनी को नही देना चाहते है और प्रशासन ने भी किसानों के बिना संज्ञान के नपती प्ररम्भ कर दी। इस प्रक्रिया को लेकर क्षेत्र वासियों और किसानों के मन में कई तरह की भ्रान्तिया है। क्षेत्र के किसान अंदोलित है। इन सब बातों को लेकर आज म.प्र. कांग्रेस कमेटी निर्देश अनुसार सीहोर जिला के एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमे पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाष परमार, ए.आई. सी.सी सदस्य हरपाल ठाकुर, जि. प. सदस्य कमल चैहान, ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी एवं अशीष गेहलोत थे, ने गैल कम्पनी की ईकाइ लगना प्रस्तावित है के बागेर, भंवरी, भवंरा, अरनिया दाउद और बापचा इन गॉवो में पहुचा कर मुलाकता की और गॉवो में चैपाल लगाकर किसानो की समस्याए सुनी एवं प्रदेश कांग्रेस का पूर्ण सहयोग का अस्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल को किसानो ने कई तरह की समस्याए और अपनी मांगे बताई प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के लिए विस्तृत रिपोट तैयार कर भेजी है। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, चन्दर सिंह ठाकुर, मनीष मेवाड़ा, संदीप ठाकुर, विक्की विश्वकर्मा सहित अन्य कांगेस जन उपस्थित थे।