कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा jaija Aajtak24 News


कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा jaija Aajtak24 News 

कटनी - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचकर बारीकी से एक- एक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।इसी के साथ मतगणना की सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, प्रदीप मिश्रा एवं विकी सिंहमारे उईके सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रवेश द्वार कमांक एक से प्रवेश पाने वाले मीडिया प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया पर्सन और अभिकर्ताओं और प्रवेश द्वार कमांक 2 से अधिकारियों एवं गणना कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने वाहन पार्किंग और मोबाईल जमा काउंटर के इंतजामों को भी देखा। उन्होने कहा कि सभी जगह दिशा संकेतक और निर्देशक अवश्यक लगाये जायें ताकि किसी को किसी भी प्रकार से वांछित स्थल में पहुंचने में असुविधा न हो। उन्होंने मीडिया सेंटर सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना स्थल का भी मौका मुआयना किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post