![]() |
कलेक्टर से साहु समाज क़े प्रतिनिधियों ने क़ी सौजन्य भेंट bhet Aajtak24 News |
बलौदाबाजार - जिले क़े साहु समाज क़े पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सोनी से सौजन्य मुलाक़ात क़ी। उन्होंने जिले में समाज क़ी गतिविधि एवं जिला प्रशासन के प्रति समाज क़े सहयोगात्मक दृष्टिकोण से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सोनी ने पदाधिकारियो से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिले को अग्रणी बनाने क़े लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा जिला आपकी जन्म एवं कर्मभूमि है आप को यहीं रह कर समाज क़े लिए काम करना है। जिले की बेहतरी क़े लिए आप सबकी सुझाव आमंत्रित है। यदि कोई समस्या हो या व्यवस्था दुरुस्त करना हो तो बताएं उसका निदान किया जाएगा।सभी का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शासन के नियम के अनुसार जो भी सहायता किया जा सकता है लोगो क़ी सहायता क़ी जाएगी।उन्होंने कहा कि जिले में शांति एवं भाई चारा का वातावरण बनाने में सबका सहयोग जरुरी है। कहीं भी लोकशांति भंग होने क़ी जानकारी मिलने पर प्रशासन को तत्काल सूचित क़रें। सूचना देने वाले क़ी पूरी गोपनीयता रखी जाएगी।