![]() |
पीथमपुर स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने चलाया स्वच्छता अभियान abhiyan Aajtak24 News |
जांजगीर-चाम्पा - शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरूआत 26 जून से हो रही है। इसके पूर्व विद्यालय परिसर को स्वच्छ करने 25 जून मंगलवार को एसएमसी सदस्यों, शिक्षकों व बच्चों द्वारा स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाया गया जिसमें स्कूल परिसर, कक्षाओं के भीतर, मध्यान्ह भोजन कक्ष सहित पूरे कैंपस की सफाई की गयी। सभी ने हाथ में झाडू लेकर सफाई किया और कचरों को एकत्र कर कूड़ादान में डाला गया। शिक्षकों व च्चों के इस स्वच्छता अभियान में जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी सहित तमाम विभागीय अधिकारियों ने पहुंचकर हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि आज के अभियान की एक प्रमुख विशेषता यह सुनिश्चित करना है कि ग्रीष्मावकाश के बाद खुलने वाले स्कूल पूरी तरह से स्वच्छ, सुरक्षित और बच्चों के बैठने लायक हो। हमारा प्रयास है कि प्रथम दिवस से ही विद्यालयों में अध्यापन कार्य आरंभ हो जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ पेयजल व गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध हो साथ ही पहले ही दिवस सभी बच्चों को गणवेश व किताबों का निःशुल्क वितरण हो जाये इसके लिए सभी शाला प्रमुखों को निर्देश दिए गये है। प्रधान पाठक हीरालाल कर्ष ने बताया कि स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाने का मकसद है कि समुदाय में स्वच्छता की भावना पैदा हो। उनमें इसकी आदत पड़े। अभियान के दौरान नवाचारी शिक्षिका श्रीमती गीता लहरे ने उपस्थित विघार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाओं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, यूथ एण्ड ईको क्लब व बाल संसद के सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि इसके हम स्वयं से कभी गंदगी न फैलाएं। अगर कोई गंदगी फैलाते मिलता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। साथ ही उसे सफाई करने के लिए प्रेरित भी करें। इस स्वच्छता अभियान के पश्चात बच्चों शिक्षकों व पालकों ने ग्राम सरपंच रोहिणी साहू के मार्गदर्शन में पूरे गांव का भ्रमण कर कल 26 जून से सभी बच्चों को स्कूल आने के लिए जागरूक भी किया। बच्चों ने शाला प्रवेश उत्सव संबंधी स्लोगन लिखी तख्ती को हाथों में लेकर रैली निकाली। यह रैली स्कूल से शुरु हुई और वापस स्कूल में ही समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज, एपीसी समग्र शिक्षा हरिराम जायसवाल, बीईओ नवागढ़, संकुल प्राचार्य ए.एल. भारद्वाज, सीएसी प्रमोद हंसराज, प्रधान पाठक हीरालाल कर्ष, प्रधान पाठक प्राथमिक विशाल शर्मा, राधेश्याम कंवर, सरपंच रोहिणी साहू व्याख्याता रेणुका पाटले, प्रेमलता साहू, सीमा खानी, सुनीता पैगवार, पूनम साहू, गीता चंद्रा, लता दास, पूनम शर्मा, रूकमणि डहरिया, दिलीप पटेल, रश्मि शर्मा, सेवती चंद्रा, सोनिया ताम्रकार, वर्षा सिंह, दीपक साहू, शिवनाथ साहू, महिला समूह के सदस्यगण लक्ष्मीन बाई, ननकी नोनी, राजकुमारी, दूजराम साहू संजय सहित पालकगण उपस्थित रहे।