सी.एम.राईज विद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

सी.एम.राईज विद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित aayojit Aajtak24 News 

 छिन्दवाड़ा - म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में  गत दिवस  सी.एम.राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैया छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री प्रेमपालसिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बचाव के बारे में और गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि लड़कियों को स्कूल या अन्य स्थानों पर आते-जाते समय अगर उन्हें ऐसा लगता है कि उनके साथ कोई अपराध कर सकता है, तो इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दें या अपने स्कूल के शिक्षकगण को दें और उनके प्रति कोई दुर्व्यवहार होता है तो उसे सहन नहीं करें, उसकी भी शिकायत करें, जिससे कि उनके साथ कोई बड़ी घटना न हो पाए। पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जितनी संख्या में पेड़ों की कटाई की जा रही है उतनी संख्या में पेड़ नहीं लगाने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, उसके लिए मानव ही जिम्मेदार है। अब समय आ गया है कि जितनी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं, उससे अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएं तथा प्रत्येक विद्यार्थी को पांच पौधे लगाने और उनके परिवार के सदस्यों को भी पांच पौधे लगाकर उनकी परवरिश करके उनको हरा-भरा बनाने का संकल्प दिलवाया गया। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री राहुल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बच्चों के द्वारा पढ़ाई के समय में मोबाईल का जो अधिक उपयोग किया जा रहा है वह हानिकारक हो सकता है, क्योंकि मोबाईल का अधिक उपयोग करने से पढ़ाई का समय नहीं बच पाता, विद्यार्थी जीवन में मोबाईल का सदुपयोग किया जाना चाहिए न कि अधिक उपयोग करके अपनी पढ़ाई के समय को खत्म करना चाहिए। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में भी जानकारी दी। विधिक साक्षरता शिविर के बाद म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पंच-ज अभियान के तहत जिला छिंदवाड़ा को कम से कम 10000 पौधे लगाने का जो लक्ष्य दिया गया है, उसके तारतम्य में सी.एम.राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैया परिसर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री प्रेमपालसिंह ठाकुर एवं स्कूल के प्राचार्य श्री अब्दुल हक खान, उप प्राचार्य श्री संजय गुप्ता, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, श्रीमती सुमिता चौहान, श्री अर्जुन डेहरिया, शिक्षकगण और विद्यालय के बच्चों ने पौधारोपण किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post