![]() |
लोकसभा प्रत्याशी मुवेल के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने किया रोड शो sho Aajtak24 News |
धार - प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल मनावर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हीरालाल अलावा धार महू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री राधेश्याम मुवेल के लाबरिया आगमन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर लालजी चौधरी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय उमंग सिंगार जी और लोकप्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल जी का साफा बांधकर स्वागत किया एवं साथ मे महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री मैना जी मारु , रेवाशंकर जी वागडी प्रकाश रत्ताजी कालुराम जी चान्दौरा ,हिमांशु शर्मा , आशीष जैन, सुनील मारू, लक्ष्मी नारायण मारू, भागीरथ औसारी, धुलचंन्दऔसारी, एवम समस्त काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
Tags
Dhar