मतदाता पर्ची वितरण कार्य का अधिकारी द्वारा निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News


मतदाता पर्ची वितरण कार्य का अधिकारी द्वारा निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

सीहोर - लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में जिले के सभी मतदाता मतदान के लिए शत-प्रतिशत भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए पूरे जिले में मतदाता पर्ची का वितरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जिले में बीएलओ एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिए मतदाता के घर-घर जाकर पर्ची वितरण कर रहे है और मतदाताओं को मतदान दिवस को सुबह से ही मतदान करने की समझाईश दी जा रही है और मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। मतदाताओं से कहा जा रहा है कि वा स्वयं मतदान करें और अपने एवं अपने पड़ोस और महोल्लों से सर्वाधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत दिवस सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशन दिये और जिले में मतदाता जागरूकता के तहत अनेक गतिविधियों एवं कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ताकि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक मतदान करें। इसी श्रृंखला में कलेक्टर श्री सिंह ने पूरे जिले में मतदाता जागरूकता के साथ मतदाता पर्ची वितरण व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिये गये है। इसी के तहत कर्मचारियों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण कार्य किया गया।





pulis ne seeaarapeeeph phors ke saath nikaala phlaig maarch
seehor - aagaamee lokasabha nirvaachan 2024 ke drshtigat sampoorn pradesh mein aadarsh sanhita prabhaavasheel hai. kshetr mein bhay mukt vaataavaran evam aagaamee nirvaachan shaanti poorn roop se sampann ho is uddesh se pulis adheekshak seehor shree mayank avasthee ke nirdesh par atirikt pulis adheekshak shree geetesh garg evam anuvibhaageey adhikaaree pulis shree deepak kapoor ke maargadarshan mein thaana prabhaaree ichhaavar nireekshak neeta dearavaal dvaara thaana ichhaavarakshetr mein seeaarapeeephay phors ke saath kshetr mein phlaig maarch nikaala gaya. thaana ichhaavar pulis dvaara ichhaavar mein ttatha boradee , brijishanagar, phangiya , kalyaanapura , jhalakee ke mukhy maargo se thaana sanvedanasheel matadaan kendr par seeaarapeeeph ke javaano ke saath phlaig maarch nikaala gaya.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News