EWS प्रमाण पत्र की विसंगतियों पर श्री परशुराम युवा सेना का प्रदेश स्तरीय आंदोलन aandolan Aajtak24 News

 

EWS प्रमाण पत्र की विसंगतियों पर श्री परशुराम युवा सेना का प्रदेश स्तरीय आंदोलन aandolan Aajtak24 News 

पीथमपुर - श्री परशुराम युवा सेना ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के विद्यार्थियों के लिए प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रदेश स्तरीय जन आंदोलन का ऐलान किया है। इस आंदोलन की शुरुआत इंदौर से की जाएगी। श्री परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं अनुप शुक्ला एवं गौतम तिवारी ने जानकारी दी कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए विभिन्न नगरीय निकायों और जिला पंचायतों से एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह आंदोलन किया जाएगा।

बैठक और आंदोलन की रूपरेखा:

पीथमपुर में परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, सचिव अनिल द्विवेदी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी दिनों में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

एकल खिड़की प्रणाली की मांग:

इंदौर में श्री परशुराम युवा सेना के अनुकूल अवस्थी, सन्नी शर्मा और विशाल तिवारी के नेतृत्व में जून माह के प्रथम सप्ताह में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की जाएगी। सेना की मांग है कि विद्यार्थियों को नगरीय निकायों और अन्य संस्थानों में जाने के बजाय एक ही जगह फार्म जमा करके आठ दिनों के भीतर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए।

समयावधि बढ़ाने की मांग:

इसके अतिरिक्त, सर्टिफिकेट की समयावधि को पांच वर्ष करने की मांग को लेकर भी रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदेश भर में ज्ञापन और प्रदर्शन की शुरुआत इंदौर में श्री परशुराम युवा सेना द्वारा की जाएगी, जिसमें स्वर्ण समाज के सहयोग से आंदोलन को प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post