शिव मारुति युवा संगठन ने 'हर घर नाद' मुहिम चलाई chalai Aajtak24 News

 


शिव मारुति युवा संगठन ने 'हर घर नाद' मुहिम चलाई chalai Aajtak24 News 

अनूपपुर - हर घर नाद' मुहिम अब इस तरह से रंग ला रही है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं कि थी, कभी खुद से शिव मारुति युवा संगठन की एक छोटी सी पहल इस भीषण गर्मी में शुरू किया है जिससे कोई भी मूक जीव प्यासा न रहे। युवाओं का कहना हैं कि,हर घर नाद एक पहल है जिससे जानवरों, पशु पक्षियों को पानी की व्यवस्था हो सके. इसके लिए सबसे पहले शुरुआत में हमने लोगों से अपील की, वो अपने घर में नाद रखें, जिसके बाद इसे कुछ घरों में पहले फ्री में रखवाया इस शर्त के साथ कि वो लोग नाद में पानी हर दिन समय से भरेंगे और फिर उसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने इस शुरुआत और नेक काम को देखा तो हमें अपने घर के बाहर नाद रखने के लिये आर्थिक मदद करने लगे और फिर उनकी ओर से आर्थिक मदद हमारी ओर से श्रम दान इसी तरह से ये मुहिम आगे बढ़ती रहेगी और हम युवाओं की मेहनत एक दिन हर घर नाद की मुहिम सफल होती नजर आएगी।

'हर घर नाद' नहीं रहेगा अब कोई प्यासा

अब लोग खुद पैसे खर्च कर नाद रखवा रहे हैं

युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति, अच्छी सोच ने कुछ दिन पहले एक छोटी सी पहल थी जो आज रंग ला रही है. इस मुहिम से प्रभावित होकर आज खुद ही लोग अपने घर के बाहर नाद रखवा रहे हैं और खुद ही समय से पानी भर रहे हैंl युवाओं ने लोगों से अपील की है कि संगठन के संपर्क सूत्र - 9754554615,9131003341 , 7747035734 में संपर्क कर  हर घर नाद के इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News