![]() |
मंजिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत की टीम ने 4 महिने में 31 परिवारों को टूटने से बचाया bachaya Aajtak24 News |
भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी कांति राजपूत एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र में दोनो पक्षों को सुनकर समस्याओं को सुलझाकर पुनः फिर दुबारा से टूटते हुए 31 परिवारों को बचाया है प्रदेश के सभी जिला में समाज नारी सम्मान एवं सुरक्षा के लिए महिला थाना खोले गये है जहां महिला अपने साथ घटित होने वाले अपराध चाहे व लैंगिक प्रकृति का हो, पारिवारिक शोषण हो दहेज के लिए किया गया अत्याचार हो या किसी अन्य प्रकृति का अपराधों की शिकायत बेझिझक महिला अधिकारी या कर्मचारी से कर सकती है। यहां उनकी समस्याओं/शिकायतों को गंभीरता से सुनकर कार्यवाही की जाती है इसी को लेकर भिण्ड महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से फरवरी 2024 से मई 2024 तक यानी 96 पारिवारिक शिकायतों में से 04 माह में 31 मामलों में बिना एफआईआर दर्ज़ कर परिवारों को समझा बुझाकर एक दूसरे को मिलाकर टूटते हुऐ 31 परिवारो को बचाया है बल्कि इन परिवारों के लोगों को जुर्म की दुनिया में जाने से रोका एवं केवल 13 शिकायतों में आपसी समन्वय न होने से एफआईआर दर्ज की गई। इनमें कई मामले वो थे जो बाद में दहेज एक्ट में बदलते लेकिन पुलिस की असरदार समझाइश (काउंसलिंग) ने ऐसा होने से रोका मध्यप्रदेश शासन के द्वारा इसी लिए महिला थाना खोले गए है कि वे महिलाएं जो सामान्य थानों पर शर्म या झिझक के कारण नहीं पहुंच पाती है ये अपनी-अपनी समस्याओं को सहजता से पुलिस तक पहुंचा सके और पुलिस उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें न्याय दिला सके।
Tags
Bhind