नवरात्र के प्रथम दिन बूढ़ी माता मंदिर में भक्तो ने माथा टेका teka Aajtak24 News


नवरात्र के प्रथम दिन बूढ़ी माता मंदिर में भक्तो ने माथा टेका teka Aajtak24 News 

रायगढ़ - चैत्र नवरात्र लगते ही मंदिरों में भक्त श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, देश भर में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है चैत नवरात्र के पहले ही दिन नगर के बूढ़ी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर प्रसाद चढ़ाकर अपने - अपने परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना के लिए पहुंचे। विदित हो पूरे भारत में हिंदू धर्म में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, नव दिन तक श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। नगर के मध्य दरोगापारा और बंगलापारा के बीच में बूढ़ी माता का मंदिर है यहां श्रद्धालुगण अपनी - अपनी कामनाओ को लेकर पहुंचते हैं कहा जाता है बूढ़ी माता मंदिर में श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा अर्चना करने से लोगों की मनोकामना भी जल्द पूर्ण होती है इसलिए दूर - दूर से श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों को बूढ़ी माता के दरबार में पहुंचकर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बूढ़ी माता मंदिर के पुजारी श्री रामरत्न मिश्र और योगेश दुबे ने बताया कि बूढ़ी माता का दर्शन करने रायगढ़ के आस- पास गांव से भी लोग आते है प्रातः 5 बजे मंदिर का पट खोलकर सुबह पूजन अर्चन के पहले माता का स्नान सिंगार किया जाता है। जिसके बाद विधिविधान के अनुसार पूजा अर्चना कर आरती की जाती है। उन्होंने बताया कि इसबार 1700 ज्योति कलश स्थापना हुई है यहां हर वर्ष ज्योति कलश स्थापना बढ़ रही है बूढ़ी माता के आशीर्वाद से श्रद्धालुओ की कामना पूरी हो रही है पुजारी ने बताया आज नवरात्र के प्रथम दिवस माता शैलपुत्री जी का पूजा अर्चना किया गया तथा बूढ़ी माता का सोलह प्रकार से पूजा किया गया। खास बात यह बताई गई कि बूढ़ी माता मंदिर में देश विदेश के भी श्रद्धालु ज्योति कलश की स्थापना करवाते हैं आगे कहा कि बूढ़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तो के लिए विशेष प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।


Devotees bowed their heads at Budhi Mata temple on the first day of Navratri.

Raigarh - As soon as Chaitra Navratri begins, devotees are reaching the temples in large numbers. The festival of Ram Navami is celebrated with great enthusiasm across the country. On the very first day of Chaitra Navratri, devotees bowed down and offered prasad at the Budhi Mata temple of the city. Reached to wish for happiness, prosperity and prosperity in the family. It is known that the festival of Ram Navami is celebrated with great enthusiasm in Hindu religion all over India, devotees keep fast till the ninth day and worship God. There is a temple of Budhi Mata in the middle of the city, between Darogapara and Banglapara. Devotees come here with their wishes. It is said that by worshiping with faith and belief in the Budhi Mata temple, people's wishes get fulfilled soon, hence they go far away. - Devotees from far away come here to offer prayers. Like every year, this year too the devotees are reaching the court of Budhi Mata and bowing their heads and receiving blessings. Shri Ramratna Mishra and Yogesh Dubey, priests of Budhi Mata temple, told that people from nearby villages of Raigarh also come to see Budhi Mata. At 5 in the morning, the doors of the temple are opened and before the morning worship, Mata is bathed and decorated. After which Aarti is performed after worshiping as per the rituals. He told that this time 1700 Jyoti Kalash have been established. The establishment of Jyoti Kalash is increasing here every year. With the blessings of the old mother, the wishes of the devotees are being fulfilled. The priest said that today on the first day of Navratri, Mata Shailputri ji was worshiped and the old mother was worshiped. Was worshiped in sixteen ways. The special thing was told that devotees from India and abroad also get the Jyoti Kalash established in the Budhi Mata Temple. It was further said that the Budhi Mata Temple Trust has also made arrangements for distribution of special Prasad for the devotees.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News