स्वीप कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत suruaat Aajtak24 News

 

स्वीप कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत suruaat Aajtak24 News 

अम्बिकापुर - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों का लगातार आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री नूतन कंवर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत शहर के आबादी वाले क्षेत्र में फ्लैश मॉब एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल श्री नूतन कंवर ने युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए उन्हें लोकतांत्र में चुनाव के महत्व को समझते हुए बताया कि देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है और युवा पीढ़ी को चुनाव के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। वहीं श्री सुनील नायक ने मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति से देश और प्रदेश की उन्नति है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मतदान करना और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ शत-प्रतिशत मतदान की लोगों से अपील की। कार्यक्रम में डॉ शारदा प्रसाद त्रिपाठी, कुलपति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, श्री गिरीश गुप्ता सहायक नोडल अधिकारी, श्रीमती श्रद्धा मिश्रा, प्रिंसिपल, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय उपस्थित रहे।



Three-day cleanliness and voter awareness campaign started under SVEEP program
Ambikapur - As per the instructions of the Election Commission of India, sweep activities are being organized continuously under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Vilas Bhoskar to make the voters aware for 100 percent voting. In this series, a three-day cleanliness program and voter awareness campaign was started by Saraswati Education College on Monday. District Chief Executive Officer and Sweep Nodal Officer Mr. Nutan Kanwar and Deputy District Election Officer and Additional Collector Mr. Sunil Nayak inaugurated the program. Under this campaign, urban voters are to be made aware about voting through flash mobs and street plays in the populated areas of the city. Shri Nutan Kanwar, who participated as the chief guest in the program, while encouraging the young voters to vote, made them understand the importance of elections in democracy and told them that youth constitute the largest population in the country and the young generation should be encouraged to participate in this festival of elections. We should actively participate because youth have a big role in nation building. He said that people should participate in this great festival of democracy by voting and motivating more and more people to vote. While praising the campaign being run to motivate voters to vote, Mr. Sunil Nayak said that the progress of the country and the state is due to youth power. Play your role in strengthening democracy by using your vote in this great festival of democracy. It is our duty to vote and motivate people to vote. He appealed to the people for 100 percent voting along with keeping the city clean. Dr. Sharda Prasad Tripathi, Vice Chancellor Sant Gahira Guru University, Mr. Girish Gupta Assistant Nodal Officer, Mrs. Shraddha Mishra, Principal, Saraswati Education College were present in the program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News