महिला मतदाता अधिक से अधिक सेल्फी भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में निभाएं भागीदारी bhagidari Aajtak24 News



महिला मतदाता अधिक से अधिक सेल्फी भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में निभाएं भागीदारी bhagidari Aajtak24 News 

गरियाबंद -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल के विशेष पहल से जिले में मतदाता जागरूकता का अनोखा अभियान 9 अप्रैल को चलाया जायेगा। स्वीप कार्यक्रम के तहत गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होने जिले की 1 लाख से अधिक महिलाओं द्वारा ईपिक कार्ड के साथ अपना फोटो लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी वाट्सएप नंबर में प्रेषित करने की योजना बनाई गई है। मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने सेल्फी विथ ईपिक अभियान का आयोजन सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक किया जायेगा। अभियान के तहत विशेषकर जिले की महिलाएं अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ सेल्फी लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी वाट्सएप नम्बर 9589844658 एवं 9111901983 में भेज सकेंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले की महिलाओं को मतदाता जागरूकता के इस विशेष अभियान में शामिल होकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर जिले का मान बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने जिले की अधिक से अधिक महिलाओं को अपने ईपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर दिये गये वाट्सएप नंबर में भेजकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के इस अभियान में भागीदारी निभाने की अपील की है। सेल्फी विथ ईपिक अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम गरियाबंद के गांधी मैदान स्थित मंगल भवन में सुबह 7 बजे से आयोजित किया जायेगा।


Women voters should participate in creating a world record by sending maximum selfies.

Gariaband - With the special initiative of Collector and District Election Officer Shri Deepak Aggarwal, a unique campaign of voter awareness will be run in the district on 9th April. Under the SWEEP program, a plan has been made for more than 1 lakh women of the district to get included in the Golden Book of World Records by taking their photo with the EPIC card and sending it to the WhatsApp number issued by the district administration. Selfie with EPIC campaign will be organized from 7 am to 11 am to encourage voters to exercise their franchise. Under the campaign, especially the women of the district will be able to take a selfie with their voter ID card and send it to the WhatsApp numbers 9589844658 and 9111901983 issued by the district administration. Collector Shri Aggarwal has appealed to the women of the district to participate in this special campaign of voter awareness and increase the prestige of the district by motivating the voters to vote 100 percent. He has appealed to more and more women of the district to participate in this campaign of making a world record by taking a selfie with their EPIC card and sending it to the given WhatsApp number. The district level program of Selfie with EPIC campaign will be organized at Mangal Bhawan located at Gandhi Maidan in Gariaband from 7 am.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News