![]() |
कांग्रेस अपनी विचारधारा, दूरदर्शिता और जनहितैषी योजनाओं से विरोधियों को शिकस्त देगी - डॉ. मेनका सिंह shingh Aajtak24 News |
रायगढ़ - जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में रायगढ शहर कांग्रेस , ब्लाक व पूर्वांचल के पदधिकारियों जोन अध्यक्षों व बूथ प्रमुख पार्षदगणों व समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में रायगढ की सांसद प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह की उपस्थिति में चुनाव की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैहक हुई, उक्त बैठक में रायगढ़ विधानसभा पूर्व विधायक प्रकाश नायक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय व जयंत ठेठवार, डॉ. परिवेश मिश्रा, संजय देवांगन (एम आई सी सदस्य), नरेंद्र जुनेजा (व्यापार प्रकोष्ठ), सलीम निरानिया (एम आई सी सदस्य), सपना सिदार (पार्षद) ने चुनाव रणनीति पर विचार रखा और प्रचार- प्रसार पर गहन समीक्षा कर चुनाव जीतने हेतू प्रत्येक मतदाता तक कांग्रेस की 5 न्याय योजनाएं व 25 गारंटियों को पहुंचाने हेतु बहुत से सुझाव सामने आए और उसका तत्काल क्रियान्वय किए जाने हेतु कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। डॉ. मेनका सिंह ने कांग्रेसजनों से कहा कि चुनाव में सभी अपनी - अपनी जिम्मेदारी सम्हाले और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन - जन तक पहुंचना हम सब का कर्तव्य है। अब 10 साल से केंद्र में बैठी सरकार जिन्होंने देश में आपेक्षित विकास की दिशा में कार्य नहीं किया और देश को कर्ज में डाल दिया। हमें अपनी न्याय योजना और गारंटी को घर - घर पहुंचाना है और अपनी इस बहन को अपना प्रतिनिधि बनाकर दिल्ली पहंचाना है। उन्होंने कहा कि आश्वासन देती हूं कि आपके विश्वास पर खरी उतरूंगी आप सभी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही मेरी ताकत है और आप सभी के सहयोग से ही रायगढ सहित पूरे प्रदेश की सभी लोकसभा सीट कांग्रेस की झोली में जाएंगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि सांसद प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह का नामांकन 18 अप्रैल 2024 को किया जाना है जिसमे सभी कांग्रेस जनों की भारी संख्या में उपस्थिति निवेदित है। आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू , दीपक पांडेय, जगदीश मेहर,नगेन्द्र नेगी, जयंत ठेठवार, सलीम नीरानिया,डॉ परिवेश मिश्रा, विकास शर्मा, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महन्त, संगीता गुप्ता,संतोष राय अग्रवाल, नारायण घोरे,,राजेश भारद्वाज, प्रदीप गर्ग, हरमीत घई, दयाराम ध्रुवे, राकेश पांडेय, लोकेश साहू,अरुण अग्रवाल,रानी चौहान, जेठूराम मनहर,आशीष जायसवाल,आरिफ हुसैनशेख ताजीम, शकील अहमद मुन्ना (सेवादल) ,वकील अहमद, , उपेंद्र सिंह,रामकुमार भगत,संजय देवांगन,विनोद महेश, शेख ताजीम,संदीप अग्रवाल,राजेश कछवाहा, भुवाल शुक्ला, विनोद कपूर,रिंकी पांडेय, नरेंद्र जुनेजा,राजू चौहान,शौक़ी बूटान, सोनू पुरोहितबिनु बेगम,रत्थु जायसवाल, मुरारी भट्ट,गणेश घोरे, लक्ष्मण महिलाने, रंजना पटेल, सपना सिदार,संजुकता सिंह, उर्मिला लकड़ा,रेखा वैष्णव, पद्मा चौहान,गोरेलाल बरेठ,प्रताप सिंह,भरत तिवारी,उज्ज्वल मिरी,लक्ष्मी चौहान,अरुणा चौहान उसत भट्ट,शौक़ी पटेल, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो,सत्य प्रकाश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Congress will defeat its opponents with its ideology, foresight and public welfare schemes - Dr. Maneka Singh
Raigarh - An important meeting regarding election strategy was held in the presence of Raigarh MP candidate Dr. Maneka Devi Singh in the meeting of Raigarh City Congress, Block and Purvanchal officials, zone presidents, booth chief councilors and all cell officials at District Congress Bhawan, Raigarh. In the said meeting, former Raigarh Assembly MLA Prakash Nayak, former Congress President Deepak Pandey and Jayant Thethwar, Dr. Parivar Mishra, Sanjay Dewangan (MIC member), Narendra Juneja (Business Cell), Salim Niraniya (MIC member), Sapna Sidar. (Councillor) discussed the election strategy and after doing a thorough review of the campaign, many suggestions came out to deliver Congress's 5 Nyay Yojanas and 25 guarantees to every voter to win the elections and instructions were given to take steps for their immediate implementation. were also given. Dr. Maneka Singh told the Congressmen that everyone should take care of their responsibilities in the elections and said that it is the duty of all of us to reach the ideology of Congress to the people. Now the government sitting at the center for 10 years has not worked towards the expected development of the country and has put the country in debt. We have to take our justice scheme and guarantee to every home and make this sister of ours our representative and take her to Delhi. She said that I assure that I will live up to your trust, the energy of all your workers is my strength and only with the cooperation of all of you, all the Lok Sabha seats of the entire state including Raigarh will go to Congress.