नगर व ग्रामीण मंडल के शक्तिकेन्द्रों की बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News

 

नगर व ग्रामीण मंडल के शक्तिकेन्द्रों की बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News 

बदनावर - लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक संपन्न हुई। यहां लोकसभा कार्यालय पर नगर के तीन शक्ति केंद्रों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा संगठन के प्रभारी श्याम बंसल, प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी दिलीप पाटौंदिया, विधानसभा विस्तारक सुनील शुक्ला, विधानसभा संयोजक मोहनसिंह चौहान, सहसंयोजक शिवराम सिंह रघुवंशी के आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर श्याम बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बुथो को प्रचंड बहुमत से जिताने की रणनीति में जुट जाएं। यह लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में भारत पूरी दुनिया में एक शक्तिशाली व विकाससील देश बनकर उभरा है। विधानसभा प्रभारी दिलीप पाटौंदीया ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं। जिन्हें कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर भाजपा ने काम किया है। जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से शहर से लेकर गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक के जीवन में नई खुशियां लाने का काम बीजेपी ने किया है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व में जाने जानी लगी है। बैठक को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। नगर भाजपा अध्यक्ष प्रीतेशसिंह पवार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मंडी बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना यादव, नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रजेंद्र भट्ट व अक्षय शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष प्रेमचंद परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष धोका व कार्यालय प्रभारी राजेंद्र सराफ समेत शक्ति केंद्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर इसी तरह यहां बदनावर ग्रामीण मण्डल के तीन तीन शक्तिकेन्द्र की बैठक संपन्न हुई। ढोलाना, काछिबदौडा व मुलथान केंद्र की बैठक मुलथान में हुई। वही बोरदा, खेड़ा व तिलगारा शक्तिकेन्द्र की बैठक संदला महल में हुई। बैठक में उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा संगठन के प्रभारी श्याम बंसल, प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी दिलीप पाटौंदीया, विधानसभा विस्तारक सुनील शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पीपलीपाडा, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश गिरवाल व विधानसभा सहसंयोजक शिवरामसिंह रघुवंशी अतिथि रूप में उपस्थित थे। ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र मोदी ने अतिथियो का स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों ने मण्डल के अंतर्गत आने वाले बुथो पर भाजपा की प्रचंड जीत के लिए वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की व कार्यकर्ताओं से चुनावी अभियान में सक्रियता से जुटने का आव्हान किया। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी भाजपा के विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज सोलंकी ने दी।



Meeting of power centers of city and rural boards concluded

Badnawar - The meeting of the city and rural divisions of the Bharatiya Janata Party regarding the Lok Sabha elections was held. A meeting of the three power centers of the city was held here at the Lok Sabha office. In which strategy was made for the Lok Sabha elections. The meeting was concluded in the hospitality of former chairman of Ujjain Development Authority and in-charge of BJP organization Shyam Bansal, General Secretary of State Kisan Morcha and Assembly in-charge Dilip Pataundiya, Assembly detailer Sunil Shukla, Assembly convenor Mohan Singh Chauhan, co-convenor Shivram Singh Raghuvanshi. On this occasion, Shyam Bansal said that the party workers should get involved in the strategy to win their respective booths with a huge majority in the Lok Sabha elections. This Lok Sabha election is the election of India's future. During the 10-year tenure of Prime Minister Narendra Modi, India has emerged as a powerful and developing country in the world. Assembly in-charge Dilip Patoundiya said that many historic decisions have been taken during Modi's tenure. Which will be remembered for many years. BJP has worked on the basic mantra of Sabka Saath Sabka Vikas. Through public welfare schemes, BJP has done the work of bringing new happiness in the lives of everyone from the city to the last person in the village. This is the reason why Bharatiya Janata Party has become known all over the world. Other guests also addressed the meeting. City BJP President Pritesh Singh Pawar welcomed the guests. On this occasion, former Mandi Board member Rajesh Aggarwal, Nagar Panchayat President Meena Yadav, NP Vice President Rajendra Singh Panwar, former Mandal President Prajendra Bhatt and Akshay Sharma, former NP President Premchand Parmar, senior BJP leader Subhash Dhoka and office in-charge Rajendra Saraf along with Shakti. Officials and workers of the center were present. Similarly, a meeting of three Shakti Kendras of Badnawar Rural Mandal was held here. The meeting of Dholana, Kachhibdauda and Multhan centers was held in Multhan. The meeting of Borda, Kheda and Tilgara Shakti Kendra was held in Sandla Mahal.

Post a Comment

Previous Post Next Post