मनरेगा श्रमिक, एसबीएम एवं आवास हितग्राहियों ने कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता की ली शपथ sapath Aajtak24 News


मनरेगा श्रमिक, एसबीएम एवं आवास हितग्राहियों ने कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता की ली शपथ sapath Aajtak24 News 

गरियाबंद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प गरियाबंद ’’संकल्प एक अभियान शत प्रतिशत हो मतदान’’ के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आज जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिक, एसबीएम हितग्राही एवं आवास हितग्राही द्वारा ’’हम बढ़े-हमारा अधिकार बढ़े’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव एवं कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता शपथ लेकर कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे साथ ही अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा तथा बिना किसी भय व लोभ के निष्पक्ष मतदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा निर्वाचन की तिथि घोषित होने के साथ ही जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू है। साथ ही मतदाताओं को शत प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करने विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिलेवासियों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न वर्गो को मतदाता जागरूकता में शामिल होकर मतदान दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी अंतर्गत जिले में संकल्प गरियाबंद के तहत आज जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिक, एसबीएम हितग्राही एवं आवास हितग्राहियों को संचालित कार्य स्थल में मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने सामूहिक तौर पर गांवों की साफ-सफाई भी की।





MNREGA workers, SBM and housing beneficiaries took oath for voter awareness at workplace.
Gariaband - On the instructions of Collector and District Election Officer Mr. Deepak Kumar Aggarwal, under the sweep program in the district, activities related to voter awareness are being organized continuously in the district under Sankalp Gariaband "Sankalp Ek Abhiyan 100 Percent Voting". Under the guidance of District Panchayat CEO Smt. Rita Yadav, a program "Hum Badhe - Hamara Adhikar Badhe" was organized today by MNREGA workers, SBM beneficiaries and housing beneficiaries of all the Gram Panchayats of the district to ensure 100 percent voting in the Lok Sabha elections 2024. . In which voter awareness oath was administered in villages and workplaces. During this, he took the Voter Awareness Pledge and said that we will vote with awareness and will also motivate others to vote. During this, voters were made aware about 100 per cent voting in Lok Sabha elections 2024 and were motivated to ensure their participation in the democratic system by exercising their franchise and they should ensure 100 per cent voting rights for their family and surrounding people. Asked to encourage people to vote and talked about voting impartially without any fear or greed. It is noteworthy that with the announcement of the date of Lok Sabha elections in the country, Model Code of Conduct is also in force in the district. Also, voters are being motivated through various means to use their franchise 100%. Under this, the people of the district are being made aware under the SVEEP program to use their franchise impartially and without fear. Various sections are being motivated to ensure their participation on the voting day by participating in voter awareness. Under this, under Sankalp Gariyabandh in the district today, MNREGA workers, SBM beneficiaries and housing beneficiaries of all the Gram Panchayats of the district were sworn in to vote in the operated workplaces. Along with this, a message was also given to motivate the people around them to vote. On this occasion, they also collectively cleaned the villages.

Post a Comment

Previous Post Next Post