बोर खनन पर टिका मतदान, नहीं करने पर तीन गांव के ग्रामीण करेंगे बहिष्कार bahiskar Aajtak24 News


बोर खनन पर टिका मतदान, नहीं करने पर तीन गांव के ग्रामीण करेंगे बहिष्कार bahiskar Aajtak24 News 

सीहोर - गर्मी में लोकसभा चुनाव है और पानी का संकट भी। शहरों के अलावा गांवों में इसका संकट ज्यादा बढ़ गया है। इसी समस्या से परेशान है धनखेड़ी, चांदबड़ और मगरखेड़ी पंचायत के नौनीखेड़ी गांव। गुरुवार को धनखेड़ी के लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। बोले गांव में पानी की समस्या है। टंकी 15 साल से सूखी है, जल स्त्रोत बंद हो गए हैं। बोर खनन अब तक नहीं हुआ। अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो 3 गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक वह मुख्य चुनाव आयुक्त भोपाल, प्रमुख सचिव मुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भोपाल, कलेक्टर सीहोर, कार्यपालन से भी नलकूप खनन की मांग कर चुके हैं, जिसको लेकर आचार संहिता के पूर्व ही नलकूप खनन को स्वीकृति मिल चुकि थी, परन्तु अभी तक नलकूप खनन नही होने के कारण कृषक ग्रामीण काफी परेशान है।

पंचायत सुन रही न जिला प्रशासन

इसमें कहा गया कि यदि तत्काल पानी की व्यवस्था हमारे गांव में नहीं की गई तो हम ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। लोगों का का कहना था कि इस समस्या को लेकर ना सरपंच हमारी सुन रहा है और न ही जिला प्रशासन। पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि चार दिन पहले भी सीहोर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई। सीहोर जिले के ग्राम धनखेड़ी चंदवाद मगरखेड़ा नोनी खेड़ी मैं भीषण जल संकट को लेकर किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण जनों ने नलकूप खनन के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को एवं कलेक्टर सीहोर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग पीएचई विभाग सीहोर को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र नलकूप खनन कराने की मांग की गई थी। इधर ग्रामीण जनता पानी की टंकी पर चढक़र पानी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही चुनाव का बहिष्कार करने का भी तीनों गांव में ऐलान किया गया था। इस बात को लेकर के जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही बोर खनन करने का आश्वासन दिया है।








Voting hinges on bore mining, villagers of three villages will boycott if not voted
Sehore - There are Lok Sabha elections in summer and there is water crisis too. Apart from cities, this crisis has increased more in villages. Naunikhedi villages of Dhankhedi, Chandbad and Magarkhedi Panchayat are troubled by this problem. On Thursday, people of Dhankhedi climbed the water tank. Said there is water problem in the village. The tank has been dry for 15 years, water sources have been closed. Bore mining has not happened yet. If our demands are not met then people of 3 villages will boycott the elections. He told that till now he has also demanded tube well mining from Chief Election Commissioner Bhopal, Principal Secretary Chief Engineer, Chief Engineer Public Health Engineering Bhopal, Collector Sehore, Executive, regarding which tube well mining has already been approved before the code of conduct. There was, but due to tube well mining not yet taking place, the rural farmers are quite distressed.
Panchayat is not listening to the district administration
It was said that if immediate water arrangements are not made in our village then we will hold a rural protest. People said that neither the Sarpanch nor the district administration is listening to us regarding this problem. Wandering from door to door for water. The villagers said that a memorandum had been given to the Sehore district administration four days ago but water arrangements have not been made yet. Regarding the severe water crisis in village Dhankhedi Chandvad Magarkheda Noni Khedi of Sehore district, farmer and social worker M.S. Under the leadership of Mewada, the villagers submitted a memorandum to the Chief Election Commissioner and the Collector of Sehore, to the Public Health Engineering Department, PHE Department of Sehore, demanding immediate mining of tube wells. Here the rural people climbed on the water tank and demonstrated vigorously demanding water. Besides, boycott of elections was also announced in all three villages. Regarding this matter, the district administration has assured to start bore mining soon.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News