भाजपा की विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News

 

भाजपा की विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News 

बदनावर - लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक रविवार को यहां चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमे लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के नामांकन रैली समेत आगामी पार्टी के कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार का बदला हमे इस लोकसभा चुनाव में लेना है। हमे बदनावर क्षेत्र से बड़ी बढ़त भाजपा को दिलाना है। पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर बुथो पर तैनात करना पड़ेगा। यह लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। सभी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओ को अभी से सक्रियता से चुनावी तैयारी में जुटना पड़ेगा। बदनावर क्षेत्र में भाजपा सरकार में हुए ऐतिहासिक जनकल्याकारी विकास कार्यो को हमे आम जनता तक पहुंचाकर हमारी उपलब्धि बताना पड़ेगी। बैठक को किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री व विधानसभा प्रभारी दिलीप पटोंदिया ने संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमो को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी 248 बुथो पर हमें मत प्रतिशत बढ़ाने की योजना पर काम करना है। 25 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर धार में नामांकन फार्म जमा करेगी। उस दिन बड़ी रैली निकाली जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी विशेष रूप से शामिल होंगे। हमे सभी ग्राम पंचायतों व मजरे टोले से लोगो को रैली में अधिक से अधिक संख्या में ले जाना है। 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनावर का दौरा संभावित है। उसमें भी हमे बड़ी संख्या में शामिल होना है। पटोदिया ने कहा कि 27 मार्च से 30 मार्च तक भाजपा के पूर्व विधायक व युवा मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती दौरे पर रहेंगे व शक्तिकेंद्र सम्मेलनो  को संबोधित करेंगे। उसके बाद परिवार संपर्क अभियान, बूथ बैठक आदि कार्यक्रम हमे बुथो पर करना है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयारी में जुट जाए। विधानसभा विस्तारक सुनील शुक्ला, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार व तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पीपलीपाडा ने भी चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित कर अपने अपने दायित्वों का निर्वाचन करने की अपील की। बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ प्रह्लाद सिंह सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व जितेंद्र जाट, मण्डल अध्यक्ष प्रितेश सिंह पंवार, देवेंद्र मोदी, धर्मेंद्र राठौड़, कमलेश्वरसिंह चूंडावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रजेंद्र भट्ट, ईश्वरलाल पाटीदार, दिनेश गिरवाल, प्रेमचंद परमार, अक्षय शर्मा, विजय सिंह पंवार, नीलेश सिंह पंवार, प्रवीण शर्मा आदि चुनाव संचालन समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा सहसंयोजक शिवराम सिंह रघुवंशी ने किया। आभार नगर मंडल अध्यक्ष प्रितेश सिंह पंवार ने माना। यह जानकारी भाजपा के विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज सोलंकी ने दी।


BJP's assembly level election steering committee meeting concluded

Badnawar - The meeting of the Assembly level election steering committee of the Bharatiya Janata Party regarding the Lok Sabha elections was held at the election office here on Sunday. In which the upcoming party programs including the nomination rally of Lok Sabha candidate Savitri Thakur were discussed. Addressing the meeting, former cabinet minister Rajvardhan Singh Dattigaon said that we have to take revenge for the defeat in the assembly elections in this Lok Sabha election. We have to give a big lead to BJP from Badnavar area. Party workers will have to be activated and deployed at booths. This Lok Sabha election is the election of the future of the country. All party leaders and workers will have to actively engage in election preparations from now onwards. We will have to convey the historic public welfare development works done by the BJP government in Badnawar region to the general public and tell them our achievements. Addressing the meeting, State General Secretary of Kisan Morcha and Assembly in-charge Dilip Patondia gave information about the upcoming programs of the party. He said that we have to work on a plan to increase the vote percentage in all the 248 booths of the assembly constituency. On April 25, BJP candidate Savitri Thakur will submit nomination forms in Dhar. A big rally will be taken out on that day. In which Chief Minister Dr. Mohan Yadav and senior leaders of the party will also be specially included. We have to take maximum number of people from all Gram Panchayats and Majre Tola to the rally. Prime Minister Narendra Modi is likely to visit Manawar on May 2. We have to participate in that also in large numbers. Patodiya said that from March 27 to March 30, former BJP MLA and former state president of Youth Morcha Jitu Jirati will be on tour and will address Shakti Kendra conferences. After that, we have to organize programs like family contact campaign, booth meetings etc. at the booths. All the workers should unite and start preparing.

Post a Comment

Previous Post Next Post