नवकार महिला सेवा संस्थान के अनूठी पहल 12 महिलाओं ने किया पहली बार रक्तदान rakydan Aajtak24 News

 

नवकार महिला सेवा संस्थान के अनूठी पहल 12 महिलाओं ने किया पहली बार रक्तदान  rakydan Aajtak24 News 

बदनावर - कहते हैं की आज की महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, राजनीति हर क्षेत्र में महिलाएं आगे  हैं। महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद रतलाम एवं बदनावर मातृ शक्ति ग्रुप नवकार सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ है। यह आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। बताया जा रहा है कि बदनावर में यह पहला शिवीर हे जिसमें इतनी बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने एकत्रित होकर शिविर का आयोजन किया एवं रक्तदान किया। शिविर के प्रारंभ तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान शिविर के प्रभारी पियूष दख , नवकार सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती साधना गौरवाड़ा, संरक्षक सुश्री शिला सराफ , शिविर संयोजक डॉ.दीप शिखा जैन, रतलाम जिला ब्लड बैंक डॉ. अनमिका राजे, सर्वेश मंडलेचा की उपस्तिथि में प्रभु महावीर की तस्वीर के सामने दीप प्रज्लवन एवं णमोकार मंत्र स्मरण कर किया गया। रक्तदान शिविर नवकार सेवा संस्थान महिला इकाई द्वारा पहली बार इस प्रकार का अनूठा आयोजन नगर में किया गया। पहली बार बड़ी संख्या में महिला रक्त दान शिविर में आयी। मेडिकल जांच में 12 महिलाए रक्तदान के लिए पात्र पायी। इन महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया । मात्र 4 घंटे के शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ ।  विपिन जैन, पत्रकार धर्मेंद्र अग्निहोत्री, संदीप वरमेचा श्रीमती किरण मनोज सोमानी , वैशाली बोकाडिया, सुनील पांचाल,  महिपाल सिंह पवार जैसे कई व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया । वही समाजसेवी सुजीत धोड़पकर ने सर्वाधिक 46 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में श्री नवकार सेवा संस्थान के कार्यकारी पदाधिकारी सदस्य ज्योति लोड़ा, सारिका बाफना, पूनम मंडलेचा, कुसुम मंडलेचा, वंदना जैन, वीणा संघवी  संध्या मंडलेचा, प्रीति रुनवाल, मोनिका मंडलेचा, शालिनी पटौदी,  आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


Unique initiative of Navkar Mahila Seva Sansthan, 12 women donated blood for the first time

Badnavar - It is said that today's women are no less than men. Women are ahead in every field like education, health, social service, politics. On the occasion of Mahavir Swami Janam Kalyanak Mahotsav, 71 units of blood were donated in the blood donation camp organized under the joint aegis of All India Terapanth Youth Council, Ratlam and Badnawar Matri Shakti Group Navkar Seva Sansthan. Women participated enthusiastically in this event and donated blood. It is being told that this is the first camp in Badnawar in which such a large number of women gathered, organized a camp and donated blood. In the presence of Piyush Dakh, in-charge of the blood donation camp of Terapanth Yuvak Parishad, Piyush Dakh, President of Navkar Seva Sansthan, Mrs. Sadhna Gauravada, patron Ms. Shila Saraf, camp coordinator Dr. Deep Shikha Jain, Ratlam District Blood Bank, Dr. Anmika Raje, Sarvesh Mandlecha. Lighting of the lamp and reciting Namokar Mantra was done in front of the picture of Lord Mahavir. This type of unique event was organized for the first time in the city by Navkar Seva Sansthan Women's Unit of Blood Donation Camp. For the first time, a large number of women came to the blood donation camp. During medical examination, 12 women were found eligible for blood donation. These women donated blood for the first time. 71 units of blood were donated in just 4 hours of the camp. Many persons like Vipin Jain, Journalist Dharmendra Agnihotri, Sandeep Vermecha, Mrs. Kiran Manoj Somani, Vaishali Bokadia, Sunil Panchal, Mahipal Singh Pawar donated blood for the first time. The same social worker Sujit Dhoparkar donated blood for the maximum number of 46th time. In the camp, the cooperation of Shri Navkar Seva Sansthan's executive officer members Jyoti Lodha, Sarika Bafna, Poonam Mandlecha, Kusum Mandlecha, Vandana Jain, Veena Sanghvi Sandhya Mandlecha, Preeti Runwal, Monica Mandlecha, Shalini Pataudi, etc. was commendable.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News