महावीर जयंती के पावन पर्व पर शोभायात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न sampann Aajtak24 News

 

महावीर जयंती के पावन पर्व पर शोभायात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न sampann Aajtak24 News

सीहोर - विश्व को अंहिसा का संदेश देने वाले जिनशासन जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर श्री  1008  भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती के पावन पर्व पर प्रातः महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक शांति धारा  कर भव्य विशाल शोभायात्रा  श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छावनी से प्रारंभ हुई  जिसमें विशेष रथ मे  स्वर्ण रूपी विमान पर  भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजमान कर पुरुष सफेद वस्त्र मे तथा महिलाएं केसरिया वस्त्र परिधान में  भगवान महावीर के संदेश से परिपूर्ण गगन भेदी जय घोष के साथ प्रसिध्द भजन गायक राजेश कुमार भोपाल  एवं गढा कटा के लक्की जैन चलित आर्केस्ट्रा के साथ भजन गायन करते हुए चल रहे थे। स्वर्ण रूपी रथ विमान में विराजमान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की अनेक स्थानो पर पूजा अर्चना आरती कर श्रद्धालुओ ने  धर्म लाभ अर्जित किया। शोभायात्रा का कई स्थानो पर  समाजिक  राजनैतिक संस्थाओ ने  पुष्प वर्षा कर स्वागत  सत्कार सम्मान किया। दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी टृसट समिति के अध्यक्ष अजय जैन ने धर्म सभा में विस्तार से समाज के नव निर्माणाधीन   संत भवन के बारे में प्रकाश डाला। 

महामंत्री अशोक जैन उपाध्यक्ष देवचंद जैन विमल जैन ने बताया की 

शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छावनी पंहुची जहाँ श्रावक श्राविकाओ ने भगवान महावीर की प्रतिमा का श्री जी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना कर धर्म लाभअर्जित किया। शोभायात्रा मे प्रतीक के रूप में माता पिता बनने का सोभागय समाज वरिष्ठ जैनपाल जैन श्रीमती भगवती जैन  को प्रापत हुआ। वहीं  रथ सारथी  प्रेमचंद पंकज कुमार तथा सोधर्म इंद्र  दीपक प्रेमीलाल गुदरी परिवार ईशान इंद्र  पारस कुमार  महा आरती करने का सोभागय  विमल जैन सुनील जैन विशाल,विजय टोनी, शिवांग अरनव जैन लिलेहरिया परिवार को प्रापत हुआ। तथा  शांतिधारा. करने का प्रदीप  कुमार,दीपक कुमार  जैन लिलेहरिया तथा  बदामीलाल जितेंद्र,  महावीर,  निश्चल, आनद जैन लिलेहरिया परिवार को प्रापत हुआ। वहीं मनीष जैन, राजकुमार, जुगनु जैन तथा आरती राजेंद्र नगर वालों को प्रापत हुआ। समाज के वरिष्ठ टृसटी विमल जैन ने बताया कि  भगवान महावीर का 2633 वें  जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सकल जैन समाज ने भक्ति भाव से ओतप्रोत हो भगवान महावीर स्वामी  प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना , धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर  भव्य विशाल रूप में जन्मोत्सव मनाया। संध्या को श्रावक श्राविकाऐ ने  गुरू भक्ति आरती भजन कीर्तन वीरशसेवा दल के नव युवक-युवतीतो के साथ कर धर्म लाभ अर्जित किया। वही  समाधिस्थ राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य गुरूवर 108श्री विद्या सागरजी महाराज साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की।   


Procession and religious rituals completed on the holy festival of Mahavir Jayanti
Sehore - Jinshasan, who gave the message of non-violence to the world, the 24th Tirthankar of Jainism, Shri 1008 Lord Mahavir Birth Kalyanak Mahotsav, on the holy festival of Mahavir Jayanti, the consecration of the statue of Mahavir Swami in the morning, a grand procession started from Shri Parshvanath Digambar Jain Temple Cantonment by doing Shanti Dhara. In which the idol of Lord Mahavir was seated on a golden plane in a special chariot, men in white clothes and women in saffron clothes, with the sky-piercing Jai Ghosh filled with the message of Lord Mahavir, along with famous bhajan singer Rajesh Kumar of Bhopal and Lucky Jain of Gadha Kata. They were walking along with the marching orchestra singing bhajans. Devotees earned religious benefits by worshiping the idol of Lord Mahavir Swami seated in the golden chariot and performing aarti at many places. Socio-political organizations welcomed the procession by showering flowers at many places. Digambar Jain Panchayat Committee Trust Committee President Ajay Jain highlighted in detail about the newly constructed Sant Bhavan of the society in the Dharma Sabha.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News