नुक्कड़-नाटक,रस्सा-कस्सी एवं मीनार के माध्यम से छात्रो ने शत् प्रतिशत मतदान के दिए संदेश samdesh Aajtak24 News



नुक्कड़-नाटक,रस्सा-कस्सी एवं मीनार के माध्यम से छात्रो ने शत् प्रतिशत मतदान के दिए संदेश samdesh Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्काउट गाइड, एनएसएस एवं शासकीय डी.के.महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय कॉलेज परिसर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़-नाटक, रस्सा-कस्सी, मीनार बनाना एवं भाषण के माध्यम से जिले में शत् प्रतिशत मतदान के लिए आमजनों को संदेश दिए। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। आप सभी अपने घरो प्रत्येक सदस्यों को मतदान करने के लिए अवश्य बोले भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें जनता के द्वारा ही जनप्रतिनिधियों का चुनाव होता है। जिससे हमारी देश की दशा और दिशा दोनों तय होती है। अतः इस लोकतंत्र के महापर्व में हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी छात्र-छात्राओं को शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, प्राचार्य डी.के. कॉलेज डॉ.ए.आर.सी.जेम्स, अशोक उपाध्याय, श्री बंजारे सहित फिजिकल एकेडमी बलौदाबाजार के छा़त्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।








Students gave message of 100% voting through street drama, tug of war and tower.
Balodabazar - Under the voter awareness campaign, various creative programs were organized today in the local college campus by the Sports and Youth Welfare Department, Scout Guide, NSS and students of Government D.K. College. In which messages were given to the common people for 100 percent voting in the district through street plays, tug-of-war, building towers and speeches. To encourage children, Collector K.L. Chauhan participated in the program. Addressing the children, he said that voting is not only our right but also our duty. All of you must tell every member of your house to vote that India is a democratic country in which public representatives are elected by the people. Which decides both the condition and direction of our country. Therefore, in this great festival of democracy, we should compulsorily exercise our franchise. During this, the Collector also administered oath to all the students for 100% voting. Also, the children who performed excellently were honored by giving them mementos. On this occasion, Sweep Nodal Officer and District Panchayat CEO Divya Aggarwal, District Sports Officer Preeti Banchhor, Principal D.K. College Dr. A.R.C. James, Ashok Upadhyay, Shri Banjare and students of Physical Academy Balodabazar were also present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News