कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया मतदान दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया मतदान दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

जांजगीर-चांपा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर कहा कि निर्वाचन में सकुशल मतदान संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों का दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जा सके। कलेक्टर ने संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी मतदान अधिकारी को दी। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर क्रमांक 01, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में दिए जा रहे मतदान दल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Collector Mr. Akash Chhikara inspected the training being given to the polling team.
Janjgir-Champa - Collector and District Election Officer Mr. Akash Chhikara inspected the training being given to the polling officers at Swami Atmanand Excellent English Medium School, Saragaon, to conduct the Lok Sabha elections 2024 in a fair and safe manner in the district. During this, the Collector said that polling officers play an important role in conducting safe voting in elections. He instructed all the trainees to work as per the guidelines of the Election Commission regarding every process and form related to elections. The Collector said that it is the responsibility of all the officers and employees to discharge their duties with full devotion, so that a fair, transparent and well-organized election process can be conducted. The Collector informed the polling officer about the entire voting process. Along with this, Chief Executive Officer Mr. Gokul Kumar Raote, Additional Collector Mrs. Lavina Pandey, Deputy District Election Officer Mrs. Nisha Netam Madavi, Joint Collector Mrs. Aaradhya Rahul Kumar and district level officials also inaugurated Swami Atmanand English Medium School, Janjgir No. 01, Swami Atmanand English Medium School. Inspected the polling team training being given in Vidyalaya Baloda, Swami Atmanand English Medium School Akaltara, Swami Atmanand English Medium School Pamgarh and Swami Atmanand English Medium School Saragaon and gave necessary guidelines.

Post a Comment

Previous Post Next Post