देवास लोकसभा के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित sambodhit Aajtak24 News


देवास लोकसभा के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित sambodhit Aajtak24 News 

सीहोर - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अदभुत भारत का निर्माण हो रहा है।  मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जितना मान सम्मान और इज्जत विदेशो में भारत को मिली है, इसके पहले कभी कांग्रेस के जमाने में भारत देश को मान, सम्मान,इज्जत मिलना तो दूर कांग्रेस के जमाने मे विदेशों में भारत को घपलों ओर घोटालों के रूप में पहचान बनी थी। राहुल बाबा जब आपकी कांग्रेस की सरकार के जमाने मे जब भारत का व्यक्ति विदेश जाता और वह अपना परिचय देता कि मैं हिंदुस्तान से आया हूं तब वहां रहने वाले कहते थे अच्छा घपलों ओर घोटालों का भारत। कांग्रेस की सरकार में जो घपले और घोटाले हुए थे,उसके कारण कांग्रेस ने देश को विश्व मे बदनाम कर दिया था। क्योंकि कांग्रेस ने भारत को लूटा था उसका मान सम्मान उसकी इज्जत को गिराया था यही कारण है कि आज इस देश को लूटने वाले कुछ लोग जेल में है और कुछ लोग जमानत पर बाहर है उक्त उदगार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी  शिवराजसिंह चौहान ने देवास लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आष्टा विधानसभा के सभी 335 बूथों के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे। 

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का साफ़ कहना है जिसने इस देश को लूटा है, इस देश की जनता का पैसा लूटा है, उसे एक-एक पैसा वापस करना होगा। जनता का धन है उसकी खून पसीने की कमाई है जो खाएगा वह जेल जाएगा यह नया भारत का नया युग है। शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कांग्रेस को भी मिला था। लेकिन कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया क्योकि उसके फूटे भाग्य में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा देखना था ही नही। शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछा बताओ कांग्रेस को जाना था कि नहीं जनता ने एक स्वर में कहा जाना था तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कैसे जाते जब विनाश काले विपरीत बुद्धि हो जाती है तब ऐसे ही निर्णय लिए जाते हैं।

आज देश में 10 वर्षों में सड़के रोड पुल पुलिया स्कूल हाईवे अस्पताल पोर्ट एयरपोर्ट चारों ओर विकास के काम हो रहै है। बनारस का उद्धार हुआ है तो वहीं मध्य प्रदेश में महाकाल लोग का भी निर्माण हुआ है। भारत में मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है। कई मंदिरों का निर्माण हुआ है। कांग्रेस कहती है मंदिरों का निर्माण करना सरकार का काम नहीं तो क्या सरकार का काम पाप करना है,बताए कांग्रेस.? आज बेटे बेटियों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है । हर बहन शक्ति का रूप है। हर बेटी में साक्षात् देवी का रूप नजर आता है। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए भ्रष्टों पर कार्रवाई करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में पूरा एनडीए एक है। वही सारे भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन के रूप में जो कहीं की ईंट कही का रोड़ा-भानमती का कुनबा जोड़ा के रूप में नजर आ रहे है।






Addressed workers' conference in support of Dewas Lok Sabha candidate Mahendra Singh Solanki.

Sehore - A wonderful India is being built under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi. India has received so much respect and honor in foreign countries during the 10 years of Modi ji's tenure, never before has India received so much respect, honor and respect in the Congress era, let alone in the Congress era, India has been facing scams and scandals in foreign countries. Identity was formed in form. Rahul Baba, during the time of your Congress government, when an Indian went abroad and introduced himself that he has come from India, then the people living there used to say, well, India is full of scams and scams. Due to the scams and scams that took place during the Congress government, Congress had brought the country into disrepute in the world. Because Congress had looted India and lowered its honor and respect, that is why today some people who looted this country are in jail and some people are out on bail. The above statement was made by the former Chief Minister of Madhya Pradesh and BJP candidate from Vidisha Lok Sabha. Shivraj Singh Chouhan said this while addressing a huge workers conference of all 335 booths of Ashta Assembly falling in Dewas Lok Sabha constituency. Shivraj Singh Chauhan said that the Prime Minister has clearly said that the one who has looted this country, has looted the money of the people of this country, will have to return every single penny. This is the public's wealth, it is their hard-earned money. Whoever eats it will go to jail. This is the new era of New India. Shivraj Singh Chauhan said that Congress had also received the invitation for the consecration of Lord Ram. But Congress rejected the invitation of Ram temple because it was not in its destiny to see the life of God. Shivraj Singh Chouhan asked the present workers to tell whether the Congress had to go or not. The public unanimously replied that Shivraj Singh Chouhan said that how could they go, when destruction becomes counterintuitive, such decisions are taken.

Post a Comment

Previous Post Next Post