मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ subharambha Aajtak24 News



मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ subharambha Aajtak24 News 

अनूपपुर - शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में मतदाता जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता के दो दिवसीय मेगा ईवेंट के तहत एकलव्य विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता में खेल-खेल में युवाओं तथा जिले के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने आयोजित बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल तथा एथलीट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक  शांतनु गोतमारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर  अमन वैष्णव, जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी (स्वीप)  तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत बुधवार 3 अप्रैल को दो चरणों में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक तथा शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित की गई। बॉलीवाल प्रतियोगिता में जिले के चारो विकासखण्डों से चयनित विजेता टीमों ने सेमी फाईनल में हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम चरण में विकासखण्ड जैतहरी की टीम ने तथा द्वितीय चरण में पुष्पराजगढ़ की टीम ने विजेता का खिताब अर्जित किया। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के चारो विकासखण्डों से चयनित विजेता टीमों ने सेमी फाईनल में हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम चरण में एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर की टीम तथा द्वितीय चरण में अमलाई कॉलरी की टीम ने विजेता का खिताब अर्जित किया। सेमी फाइनल मैच में पुष्पराजगढ़ की टीम की ओर से दोनों ओपनर सलामी बल्लेबाज वरुण और सोनू ने 142 रनों की साझेदारी में पुष्पराजगढ़ को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया  हैं।  जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय खेलकूद मेगा ईवेन्ट्स के तहत बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल तथा एथलीट प्रतियोगिता का फाईनल मैच गुरूवार 4 अप्रैल को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। खेलकूद मेगा ईवेन्ट्स सुबह 7 बजे प्रारंभ होगा, 11 बजे विजेता टीमों को पुरूस्कार का वितरण किया जाएगा।


Grand inauguration of voter awareness sports competition

Anuppur - With the aim of 100 percent voting, the district administration is organizing extensive voter awareness programs across the district. Under the two-day mega event of voter awareness organized by the district administration, a district level voter awareness sports competition was organized in Eklavya Vidyalaya premises in games like Baliwal, Tennis, Ball Cricket, Lawn Tennis to motivate the youth and voters of the district to use their franchise. The grand inauguration of the basketball and athlete competition was done by Election Commission of India General Observer Shantanu Gotmare, Collector and District Election Officer Ashish Vashishtha, Superintendent of Police Jitendra Singh Pawar, Additional Collector Aman Vaishnav, District Panchayat CEO and Nodal Officer (Sweep) Tanmay Vashishtha Sharma. to be done. The two-day competition was organized in two phases on Wednesday, April 3, from 7 am to 11 am and from 4:30 pm to 6:30 pm. In the volleyball competition, the winning teams selected from all four development blocks of the district took part in the semi-finals. In which, in the first phase, the team of development block Jaithari and in the second phase, the team of Pushparajgarh won the title of winner. In the tennis and ball cricket competition, the winning teams selected from all four development blocks of the district took part in the semi-finals. In the first phase, the team of Eklavya Residential School, Anuppur, and in the second phase, the team of Amalai Colliery won the title of winner. In the semi-final match, both openers Varun and Sonu from Pushprajgarh team entered the final by defeating Pushprajgarh by 72 runs in a partnership of 142 runs. As part of the two-day sports mega events under the voter awareness campaign by the district administration, the final matches of volleyball, tennis, ball cricket, lawn tennis, basketball and athletic competition will be organized on Thursday, April 4 at the Eklavya Residential School campus. Sports mega events will start at 7 am, prizes will be distributed to the winning teams at 11 am.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News