दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का गरिमापूर्ण समापन samapan Aajtak24 News


दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का गरिमापूर्ण समापन samapan Aajtak24 News 

कवर्धा - छत्तीसगढ़ की लोक-पारंम्परिक लोकगीत तथा बॉलीवुड की सुपर-डूपर हिन्दी फिल्मों की गाने के साथ कबीरधाम जिले में आयोजित भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2024 के अंतिम दिवस की संध्या सजी। महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे सहित पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ विधिवत हुआ। इस दौरान जिला न्यायधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे भी भोरमदेव महोत्सव में शामिल हुई। छत्तीसगढ़ कबीरधाम की ऐतिहासिक, पुरात्तविक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केन्द्र के नाम से प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होते आ रहा है। यह 28 वां भोरमदेव महोत्सव था। महोत्सव समापन से पूर्व बाबा भोरमदेव मंदिर के शिव जी का विधिवत प्रातः काल महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहस्त्रार्चन, रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती की गई। दूसरे पहर शायं काल में सहस्त्रधारा से महाभिषेक, श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान, गंगा आरती की गई। भोरमदेव महोत्सव के दूसरे दिन बैगा नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्याक्रमों का शुभारंभ हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कुमार पंडित द्वारा तबला जुगलबंदी की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद सारेगामापा विजेता सिंगर सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत की प्रस्तुति देकर महोत्सव का शमा बांधा। छत्त्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार नितिन दुबे द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति सहित सुपर डुपर गानों की शानदार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को आगे बढ़ाया और मंच का मान बढ़ाया।





Dignified conclusion of two day Bhoramdev Mahotsav

Kawardha - The evening of the last day of Bhoramdev Mahotsav organized in Kabirdham district of the year 2024 was decorated with the folk-traditional folk songs of Chhattisgarh and songs of super-duper Hindi films of Bollywood. The cultural program organized on the second day of the festival was inaugurated by Collector Mr. Janmejay Mahobe along with Superintendent of Police Dr. Abhishek Pallav, Additional Superintendent of Police Mr. Vikas Kumar, District Panchayat CEO Mr. Sandeep Aggarwal, Additional Collector Mr. Avinash Bhoi and other administrative officers with the lighting of the lamp. Happened. During this time, District Judge Mrs. Satyabhama Ajay Dubey also participated in the Bhoramdev Mahotsav. This event is being organized every year in the name of Historical, Archaeological, Religious, Tourism and Public Faith Center of Chhattisgarh Kabirdham. This was the 28th Bhoramdev Mahotsav. Before concluding the festival, the morning Maha Abhishek of Lord Shiva of Baba Bhoramdev Temple, Sahastrarchan with a thousand names, Rudrabhishek and special makeup aarti were performed. In the second half of the evening, Mahabhishek from Sahastradhara, Shringaar Maha Aarti-Bhasma Aarti, worship of Lord Varun Dev in front of Shiv Sarovar, lamp donation and Ganga Aarti were done. On the second day of Bhoramdev Mahotsav, cultural programs started with Baiga dance. After this, a colorful presentation was given by the school children. The program was taken forward by presentation of Tabla Jugalbandi by Kumar Pandit. After this, the festival was lit by the presentation of super-hit songs by Saregamapa winning singer Ms. Ishita Vishwakarma and her entire team. Chhattisgarh's famous artist Nitin Dubey took forward the art culture of Chhattisgarh and enhanced the prestige of the stage by giving a brilliant presentation of super duper songs including the culture of Chhattisgarh.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News