ई.व्ही.एम. तथा व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीनों का किया प्रथम रेंडमाइजेशन redmijestion Aajtak24 News

 

ई.व्ही.एम. तथा व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीनों का किया प्रथम रेंडमाइजेशन redmijestion Aajtak24 News 

मनेंद्रगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ प्रथम रेंडमाइजेशन की बैठक आहूत की गयी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग किये जाने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा ईवीएम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार भगत सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन करने के पश्चात् रेंडमाइजेशन की एक-एक प्रति राजनीतिक दल के सदस्यों को उपलब्ध कराते हुए पावती ली गयी। प्रथम रेंडमाइजेशन की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गयी। बैठक में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा में जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आते है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़। इस दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अशोक श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी से आशीष मजूमदार, आम आदमी पार्टी से विशेष सोनी सहित सहायक प्रोग्रामर उपेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।


E.V.M. And V.V.P.A.T. First randomization of machines

Manendragarh - The first randomization meeting was held with political party members today in the meeting room of the Collector's office under the chairmanship of Collector and District Election Officer Shri D. Rahul Venkat. The first randomization of EVM and VVPAT machines to be used in polling stations for the upcoming Lok Sabha elections 2024 was done in the presence of Collector and District Election Officer and EVM Nodal Officer Praveen Kumar Bhagat along with officers, employees and political party members. After the first randomization, an acknowledgment was taken by providing each copy of the randomization to the members of the political party. The entire process of first randomization was also videographed. Lok Sabha constituency 04 Korba comprises two assembly constituencies of the district. Assembly constituency number 01 Bharatpur-Sonhat and Assembly constituency number 02 Manendragarh. During this, the Assistant Returning Officers of both the assembly constituencies were present. Ashok Srivastava, Saurabh Mishra from political party Indian National Congress, Ashish Majumdar from Bharatiya Janata Party, Vishesh Soni from Aam Aadmi Party and assistant programmer Upendra Kumar were present in the meeting.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News