संवेदनशील क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान दलों को किया गया रवाना rawana Aajtak24 News

 


संवेदनशील क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान दलों को किया गया रवाना rawana Aajtak24 News 

कोण्डागांव - लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को होने वाले बस्तर संसदीय क्षेत्र मतदान के लिए कोण्डागांव के संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान हेतु बुधवार को मतदान दलों को हेलीकॉप्टर रवाना किया गया। इसके लिए सुबह से मतदान दल शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र में पहुंचे थे। जहां दोनों मतदान केंद्रों के मतदान दलों को मतदान हेतु सामग्री प्रदान करते हुए अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए दलों को आईटीबीपी के कैंप में स्थित हेलीपैड में ले जाया गया। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत द्वारा मतदान दलों से मुलाकात कर उन्हें शांतिपूर्ण मतदान हेतु शुभकामनाएं देते हुए मतदान के दिन सतर्कता पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गयी और अपने स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी मतदान दल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रवानगी के पूर्व पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गयी। ज्ञात हो कि जिले के अति संवेदनशील ग्रामों के दो मतदान केंद्रों में मतदान हेतु मतदान दलों को दो दिवस पूर्व ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान स्थलों तक पहुंचाया गया है। इस दल में  14 अधिकारियों को निर्वाचन हेतु ग्रामों तक पहुंचाया गया है। जो 19 अप्रैल को होने वाले निर्वाचनों में मतदान कराने का कार्य करेंगे। दोनों मतदान दलों के सेक्टर अधिकारी ने मतदान के प्रति उत्साह जताते हुए बताया कि वे पूर्व में भी संवेदनशील इलाकों में मतदान करा चुके हैं यह पहला अवसर है जब उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान स्थल तक पहुंचाया जा रहा है जिससे वे बहुत उत्साहित हैं। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि पिछली बार भी उन्होंने संवेदनशील क्षेत्र में निर्वाचन का कार्य किया था इस बार हेलीकॉप्टर द्वारा जाना उनके लिए नया अनुभव है। जिसके लिए वे उत्साहित है। उन्होंने कहा कि वे इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को भी उनके मताधिकार दिलाने में सहभागी हो रहे हैं जिसकी उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है।




Polling parties were sent by helicopter to sensitive areas.
Kondagaon - On Wednesday, helicopters were sent to polling parties in sensitive areas of Kondagaon for the Bastar parliamentary constituency voting to be held on April 19 under the first phase of voting for the Lok Sabha elections 2024. For this, the polling teams had reached the voting material distribution center set up in Government Gunadhur Post Graduate College since morning. Where the polling parties of both the polling stations were provided material for voting and given necessary instructions by the officials, the parties were taken to the helipad located in the ITBP camp. Where Collector and District Election Officer Kunal Dudawat met the polling parties and congratulated them for peaceful voting and instructed them to work cautiously on the day of voting and were instructed to take care of their health. On this occasion, before departure, Superintendent of Police Y Akshay Kumar gave necessary instructions to all the officers and employees of the polling team and wished them all the best. It may be noted that for voting in two polling centers of highly sensitive villages of the district, the polling parties were taken to the polling places via helicopter two days in advance. In this team, 14 officers have been sent to the villages for elections. Who will conduct the voting in the elections to be held on April 19. Sector officers of both the polling parties expressed enthusiasm about voting and said that they have conducted voting in sensitive areas in the past as well. This is the first time that they have been taken to the polling place by helicopter. Due to which they are very excited. The presiding officer of the polling party said that last time also he had done election work in a sensitive area, this time going by helicopter is a new experience for him. For which they are excited. He said that by participating in this great festival of democracy, he is taking part in giving voting rights to the people of sensitive areas, for which he is very happy.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News