कारली पुलिस लाइन से मतदान दलों को पहला जत्था रवाना rawana Aajtak24 News

 

कारली पुलिस लाइन से मतदान दलों को पहला जत्था रवाना rawana Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - 19 अप्रैल लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान कराने लिए दंतेवाड़ा से मतदान दल का प्रथम जत्था आज कारली पुलिस लाइन  स्थित हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ ।हेलीकॉप्टर से रवाना किए मतदान दल मतदान केंद्र क्रमांक 267 निलवाया,मतदान केंद्र क्रमांक 268 बूरगुम और मतदान केंद्र क्रमांक 269  पोटाली के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान एसडीएम जयंत नहाटा, डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्रकार मौजूद रहे। एसडीएम जयंत नहाटा ने जानकारी दी कि मतदान दलों के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को भी भेजा जा रहा ,उक्त स्थानों पर मतदान दलों के रुकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है और मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों को हेलीकॉप्टर द्वारा सकुशल वापस लाया जायेगा।





Post a Comment

Previous Post Next Post