ओढ़ और आमामोरा मतदान केन्द्र के लिए मतदान दल वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हुए रवाना rawana Aajtak24 News |
गरियाबंद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दिवस के दो दिन पूर्व संवेदनशील एवं दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए दो मतदान दलों को बुधवार 24 अप्रैल को ही रवाना कर दिया गया है। जबकि शेष सभी मतदान दलों को गुरूवार 25 अप्रैल को रवाना किया जायेगा। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा की मौजूदगी में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्र आमामोरा-77 एवं ओढ़-78 के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। बुधवार सुबह 11ः00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से दोनों मतदान केंद्र के लिए सुरक्षाधिकारी एवं मतदान दल सहित 16 सदस्यों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। जहां सुबह 11ः20 बजे मतदान दल सुरक्षित पहुंच गया। इन दोनों मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि इन दोनों मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिए युवा मतदान अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आमामोरा-77 के मतदान केन्द्र पर कुल 747 मतदाता है, इनमें 375 महिलाएं एवं 372 पुरूष मतदाता शामिल है। इसी प्रकार ओढ़-78 मतदान केन्द्र पर कुल 330 मतदाता है, इनमें 172 महिलाएं एवं 158 पुरूष मतदाता शामिल है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इससे पूर्व मतदान अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को गुलदस्ता भेंटकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने जिले में निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आम मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
Polling teams left for Odh and Aamora polling stations in Air Force helicopter.
Gariaband - Under the guidance of Collector and District Election Officer Shri Deepak Kumar Aggarwal, two polling teams have been sent to sensitive and remote polling stations on Wednesday, April 24, two days before the polling day for the Lok Sabha Elections 2024. Whereas all the remaining polling parties will be sent on Thursday 25th April. In the presence of Collector Mr. Deepak Kumar Agarwal and Deputy District Election Officer Mr. Rakesh Kumar Golchha, it was sent by Air Force helicopter to the sensitive polling stations Aamora-77 and Odh-78 of Bindranavagarh Assembly Constituency. On Wednesday morning at 11:00 am, 16 members including security officers and polling team were sent by helicopter from the Police Parade Ground to both the polling stations. Where the polling party reached safely at 11:20 am. Voting will be held in both these polling stations from 7 am to 3 pm. It is noteworthy that youth polling officers and security officers have been given the responsibility to conduct voting in both these polling stations. There are a total of 747 voters at the polling station of Aamora-77, which includes 375 female and 372 male voters. Similarly, there are a total of 330 voters at Odh-78 polling station, which includes 172 women and 158 male voters. Earlier, Collector Shri Aggarwal, by gifting bouquets to the polling officers and security personnel, talked about conducting peaceful and fair elections. Also, Collector and District Election Officer Shri Aggarwal has appealed to all the common voters to vote in maximum numbers for fair, uninterrupted and peaceful voting in the district.