स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक jagruk Aajtak24 News


स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक jagruk Aajtak24 News 

सूरजपुर - एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा ग्राम बंजा में स्वीप कार्यक्रम के तहत् बैंड बाजा एवं नारे के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हो सके। इसमें ग्राम पंचायत बंजा से श्रीमती कमला देवी सरपंच, श्री नरेन्द्र कुशवाहा उप सरपंच, दुर्गा सिंह पूर्व सरपंच तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजा से डॉ. नायक चिकित्सा अधिकारी, शा० उ० मा० विद्यालय बंजा के प्राचार्य, शिक्षक एंव बड़े संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री ब्रजेश कुमार चौबे के द्वारा मतदान किये जाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु तथा अपने संपर्क में आने वाले माता, पिता, मित्र, रिश्तेदार एवं सभी लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। क्योंकि लोकतंत्र की महानता तभी है जब शत प्रतिशत मतदान होगा। अतः व्यस्क मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा दी गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री अनंत प्रकाश राठौर पी.जी.टी. ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकलव्य विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Voters were made aware by taking out rally under sweep program

Surajpur - Teachers and students of Eklavya Adarsh ​​Residential School, Shivprasad Nagar, made voters aware by taking out a rally with band and slogans under the sweep program in village Banja. So that maximum voting can take place in the Lok Sabha elections 2024. In this, Mrs. Kamla Devi Sarpanch from Gram Panchayat Banja, Shri Narendra Kushwaha Deputy Sarpanch, Durga Singh former Sarpanch and Dr. Nayak Medical Officer from Primary Health Center Banja, Principal of S.U.M. School Banja, teachers and a large number of rural people were present. In his presence, the oath for voting was administered by the Principal of Eklavya Adarsh ​​Residential School, Mr. Brajesh Kumar Choubey. An appeal was made to vote in maximum numbers in the Lok Sabha elections 2024 and to motivate mothers, fathers, friends, relatives and all the people who come in contact with them to vote. Because democracy is great only when there is 100 percent voting. Therefore, inspiration was given to use adult franchise. The entire program was conducted by Shri Anant Prakash Rathore PGT. Did it. All the teachers and students of Eklavya Vidyalaya had an important contribution in making the program successful.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News