मतदाताओं को डाक मतपत्र से होम वोटिंग कराने मतदान दल हुए रवाना rawana Aajtak24 News



मतदाताओं को डाक मतपत्र से होम वोटिंग कराने मतदान दल हुए रवाना rawana Aajtak24 News

कांकेर - लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कांकेर जिले के अनुपस्थित मतदाता श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक 85 से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं का डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग (घर पर जाकर मतदान कराने की सुविधा) 14 से 16 अप्रैल 2024 तक कराई जा रही है। होम वोटिंग के पहले दिन आज सभी 22 मतदान दल उक्त श्रेणी के मतदाताओं से वोट कराने आज सुबह 07 बजे जिला कार्यालय परिसर से रवाना हुए। होम वोटिंग अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र 79-अंतागढ़ में 85 आयुवर्ग से अधिक 20 एवं दिव्यांगजन 05 इस प्रकार कुल 25 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 80-भानुप्रतापपुर में 85 आयुवर्ग से अधिक के 117 एवं दिव्यांगजन 74 कुल 191 एवं विधानसभा क्षेत्र 81-कांकेर में 85 आयुवर्ग से अधिक के 82 एवं दिव्यांगजन 42 कुल 124 इस प्रकार जिले में कुल 340 मतदाता चिन्हांकित किए गए हैं।   नोडल अधिकारी डाकमत पत्र श्री सुमित अग्रवाल ने बताया कि होम वोटिंग के लिए कांकेर जिले के विधानसभा क्षेत्र 79-अंतागढ़ में 05 दल, विधानसभा क्षेत्र-80 भानुप्रतापपुर में 10 दल एवं विधानसभा क्षेत्र 81-कांकेर में 07 दल इस प्रकार कुल 22 मतदान दलों का गठन किया गया है। 05 सदस्यीय मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, माइक्रोऑब्जर्वर, पुलिसकर्मी एवं वीडियोग्राफरों को शामिल किया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post