रामनवमी को लेकर लोगों में जमकर उत्साह, सर्व हिंदू समाज जुटा तैयारी में me Aajtak24 News



रामनवमी को लेकर लोगों में जमकर उत्साह, सर्व हिंदू समाज जुटा तैयारी में me Aajtak24 News 

दंतेवाडा - आगामी 17 अप्रेल को देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस महापर्व को लेकर दंतेवाडा में भी अत्याधिक उत्साह का वातावरण है। सर्व हिंदू समाज द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं। भगवान राम के श्री विग्रह को प्राणप्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमीं है। इसलिये भी इस बार रामनवमीं को लेकर देशभर के हिंदुओं में अलग उत्साह है। दंतेवाडा नगर के चौक चौराहों को भगवा रंग के झंडे बैनरों और तोरण से सजाया जा रहा है। मुख्य मार्ग पर भव्य झंडे लगाये गये हैं। सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारियों का प्रयास है कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्व में भव्यता लायी जाय, इसके लिये पूर्व की भांति नगरवासियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। मांईजी की नगरी में रामनवमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष पर्व में भव्यता लाने और कार्यक्रम को आकर्षक बनाने सर्व हिंदू समाज द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। सर्व हिंदू समाज ने इस शोभायात्रा में बडी संख्या में नगरवासियों से सम्मिलित होने की अपील की है। इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण अघोरी शिवतांडव होगा। अघोरी सरिनंदन खेजवा वाराणसी का दल इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण होगा। गले में सर्प लिये शिव जी का तांडव शहर में देखने को मिलेगा। भक्ति गीत और राम नाम की धुन पर थिरकने का अवसर पुनः  रामभक्तों को मिलेगा। बाहुबली हनुमान भी पहुंचेंगे- इस वर्ष शिव तांडव और डीजे के अलावा बाहुबली हनुमान भी दंतेवाडा पधारेंगे। सामान्य कद काठी से अलग हनुमान को बाहुबली हनुमान की संज्ञान दी गयी है। हनुमानजी भी शोभायात्रा में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे।


There is a lot of enthusiasm among the people about Ramnavami, all Hindu society is busy in preparations.

Dantewada - The festival of Ram Navami will be celebrated with great pomp across the country on 17th April. There is an atmosphere of immense enthusiasm in Dantewada also regarding this great festival. Preparations for this have been started by the Sarva Hindu Samaj. It is noteworthy that this year Ramlala has been seated in his grand temple in Ayodhya. This is the first Ram Navami after the consecration of the Shri Vigraha of Lord Ram. That is why this time there is a different enthusiasm among Hindus across the country regarding Ram Navami. The intersections of Dantewada city are being decorated with saffron colored flags, banners and arches. Grand flags have been installed on the main road. It is the effort of the officials of Sarva Hindu Samaj to make the festival grander this year as compared to last year, for this like before, cooperation is also being taken from the city residents. The festival of Ram Navami is celebrated with great enthusiasm in Maiji's city. This year, all efforts are being made by the Sarva Hindu Samaj to bring grandeur to the festival and make the program attractive. A grand procession will be taken out in the city on Wednesday. Sarva Hindu Samaj has appealed to a large number of city residents to participate in this procession. The main attraction of this procession will be Aghori Shivtandav. Aghori Sarinandan Khejwa Varanasi troupe will be the main attraction in this programme. The orgy of Lord Shiva with a snake around his neck will be seen in the city. Ram devotees will again get the opportunity to dance to the tune of devotional songs and the name of Ram. Bahubali Hanuman will also reach - This year, apart from Shiv Tandav and DJ, Bahubali Hanuman will also reach Dantewada. Apart from being of normal height, Hanuman has been given the recognition of Bahubali Hanuman. Hanumanji will also attract people's attention in the procession.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News