द्वितीय चरण के मतदान हेतु मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण prasikshan Aajtak24 News


द्वितीय चरण के मतदान हेतु मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण prasikshan Aajtak24 News 

कोण्डागांव - लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण में कांकेर संसदीय क्षेत्र के केशकाल विधानसभा हेतु निर्वाचन में मतदान हेतु बनाये गए मतदान दलों के अंतिम दौर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं  शासकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक शाला में दो पालियों में किया गया था। इस प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान दिवस पर ध्यान में रखी जाने वाली छोटी छोटी सावधानियों की जानकारी देते हुए उन्हें मतदान कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। मतदान दलों को मतदान सामग्री को प्राप्त करने पश्चात् सभी सामग्री की जांच करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या पाये जाने पर सेक्टर अधिकारी को सूचित कर तुरन्त समाधान प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। मतदान के दिन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपनायी जाने वाली मानक कार्यविधि के बारे में जानकारी देते हुए मतदान के पूर्व मशीनों को आरम्भिक अवस्था में होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस प्रशिक्षण में मतदान दलों के सभी मास्टर ट्रेनर्स, अधिकारी-कर्मचारी एवं सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए कोण्डागांव अंतर्गत आने वाले केशकाल विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 07 से दोपहर 03 बजे तक 290 मतदान केंद्रों में मतदान कराया जाएगा।


Training given to polling parties for the second phase of voting

Kondagaon - In the second phase of Lok Sabha elections, the last round of training program of the polling parties formed for voting in the elections for Keshkal Assembly of Kanker parliamentary constituency was organized on Tuesday under the guidance of Collector Kunal Dudawat. The training program was organized in two shifts at Swami Atmanand English Medium School and Government Girls Higher Primary School located at the district headquarters. In this training, the polling parties were given information about the small precautions to be kept in mind on the polling day and were instructed to take the polling work seriously. After receiving the voting material, the polling parties were instructed to check all the material and if any problem is found, they should inform the Sector Officer and get immediate solution. Giving information about the standard procedure to be followed to deal with any emergency situation on the day of voting, instructions were given to ensure that the machines are in working condition before voting. All the master trainers, officers-employees and all the sector officers of the polling parties were present in this training. It may be noted that on April 26, voting will be held in 290 polling stations from 07 am to 03 pm in Keshkal assembly constituency under Kondagaon for Kanker Lok Sabha parliamentary constituency.

Post a Comment

Previous Post Next Post