दिव्यांग मतदाता रथ विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर किया प्रचार prachar Aajtak24 News


दिव्यांग मतदाता रथ विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर किया प्रचार prachar Aajtak24 News 

गरियाबंद - लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग मतदाता रथ की व्यवस्था की गई है। यह प्रचार रथ जिला मुख्यालय गरियाबंद से रवाना होकर छुरा विकासखंड के ग्राम-कोसमबुड़ा, मुड़ागॉव, सोरिदखुर्द, पाटसिवनी, जरजरा, पांडुका, कुटेना, पोड़ सहित अन्य हाट बाजारों एवं चौक-चौराहो में मतदाता रथ का प्रचार-प्रसार करते हुये नगर पंचायत फिंगेश्वर एवं फिंगेश्वर के ग्राम बेलर, बोरसी, जेंजरा, देवरी, कौंदकेरा, भेन्ड्री से होते हुये वापस जिला मुख्यालय गरियाबंद तक के विभिन्न ग्रामों उक्त वाहन के माध्यम से मतदान दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को अब अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की भी परेशानी नही होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत इन मतदाताओं को अब हेल्पलाईन नंबर 1950 नंबर में डायल कर अपने नाम का पंजीयन कराने के पश्चात् मतदान तिथि को उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। 


Disabled voter chariot reached various villages and campaigned

Gariaband - Under the Lok Sabha General Election 2024, arrangement for Senior Citizen Disabled Voter Rath has been made to provide free transportation facility to the senior citizens and disabled voters of the district to and from the polling booth. This campaign chariot left from the district headquarters Gariaband and went to villages of Chhura development block - Kosambuda, Mudagaon, Soridkhurd, Patsivni, Jarjara, Panduka, Kutena, Pod and other market places and squares, while promoting the voter chariot in Nagar Panchayat Fingeshwar and The facilities available on polling day were publicized through the said vehicle in various villages of Fingeshwar via Baler, Borsi, Jenjra, Deori, Koundkera, Bhendri and back to the district headquarters Gariaband. It is noteworthy that under the new arrangement made by the Election Commission of India, handicapped voters, senior citizens above 85 years of age and disabled voters will now not have to face any hassle in traveling to the polling station to exercise their franchise. There will be no problem of any kind. Under the new arrangement made by the Election Commission of India, these voters, after registering their names by dialing the helpline number 1950, are provided free transportation facility to the polling station on the polling date to exercise their franchise. Will go.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News