पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

कोरिया - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री राहुल देव सिंह ने रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर  परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। श्री राहुल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के साथ स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री कक्ष, कट्रोल रूम, मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी केंद्र का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की तैनाती एवं उनके ठहरने की व्यवस्था के संबंध मे जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटनिंग ऑफिसर श्रीमती अंकिता सोम ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपिका नेताम ,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।



Police observer inspected the strong room

Korea - Police Observer Mr. Rahul Dev Singh, appointed by the Election Commission of India for Lok Sabha constituency 04 Korba, inspected the strong room located in the campus of Ramanuj Higher Secondary School, Baikunthpur. Shri Rahul along with Collector and District Election Officer Shri Vinay Kumar Langeh and Superintendent of Police Shri Suraj Singh Parihar inspected the strong room, voting material room, control room, counting room, voting material distribution and return center and took stock of all the arrangements. He took information from the Superintendent of Police regarding the deployment of police force and their stay arrangements. During the inspection, Assistant Writing Officer Mrs. Ankita Som, Deputy District Election Officer Deepika Netam, Deputy Superintendent of Police Mrs. Kavita Thakur and other officers were present.

Post a Comment

Previous Post Next Post