बीजेपी के लोग झूठे मुकदमे लगाकर विपक्ष तथा अच्छे लोगो को परेशान कर रहें - जीतू पटवारी patwari Aajtak24 News


बीजेपी के लोग झूठे मुकदमे लगाकर विपक्ष तथा अच्छे लोगो को परेशान कर रहें - जीतू पटवारी patwari Aajtak24 News 

पन्ना - खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपक यादव द्वारा चुनाव लडा जा रहा है। उनके द्वारा अंतिम दिवस नामांकन दाखिल किया गया। तत्पश्चात् स्थानीय एक मैरिज गार्डन मे आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद तथा वरिष्ट अधिवक्ता विवेक तन्खा, पूर्व विधायक तथा प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव, पूर्व विधायक छतरपुर पज्जन चतुर्वेदी, चन्दला के पूर्व विधायक आर डी प्रजापति, पूर्व विधायक महेन्द्र बागरी तथा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से 2019 मे प्रत्याशी रही कांग्रेस पार्टी की कविता सिंह, विशेष रूप से उपस्थित रही। इस दौरान विशाल आम सभा को तथा कार्यकर्ता सम्मेलन को उपस्थित वक्ताओ द्वारा संबोंधित किया गया। सभा को सबोंधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग तानाशाही पूर्ण ढंग से सरकार चला रहें है। विपक्ष के लोगो पर झूठे मुकदमे लगा रहे है, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। कालाधन के नाम पर जनता को गुमराह किया, लेकिन इलेक्ट्राल बोन्ड के रूप मे हजारो करोड रूपये भाजपा ने काला धन के रूप मे चंन्दा लिया गया। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र से सांसद रहे वीडी शर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए एक भी काम नही किया तथा वह पांच वर्ष के कार्यकाल मे एक भी गांव भ्रमण पर नही गये।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने कहा कि देश मे भ्रष्टाचार, अत्याचारी रंगा बिल्ला की सरकार समाप्त करना है, जिन्होने सिर्फ लूटने का कार्य किया है। देश के संविधान को बचाने के लिए कमर कसकर गठबंधन के प्रत्याशीयो को जिताना है, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सामजवादी की प्रत्याशी मीरा यादव को सभी लोगो को एक जुट हो कर विजय बनाने का कार्य करना है। तत्पश्चात् कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए पूर्व विधायक तथा समाजवादी पार्टी के नेता प्रत्याशी पति दीपनारायण यादव ने संबोंधित करते हुए कहा कि यह गठबंधन नही दिलो का मिलन है, हम लोग एक जुट हो कर अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की लडाई लडेगें तथा देश को लूटने वालो का मुंह तोड जवाब देगें, उन्होने आंगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो इस देश मे रह रहा है वह किसी भी क्षेत्र का हो उसकी जिम्मेवारी है कि सरकार जिसे हम चुन रहे है वह जनहित मे काम कर रही है या नही इस पर नजर रखना है, क्योकि दिल्ली की सरकार से ही देश का भविष्य टिका होता है।

उक्त आमसभा को अनेक लोगो ने संबोंधित किया। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक चन्दला आरडी प्रजापति, पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, कटनी जिला के अध्यक्ष श्री विक्रम खमपरिया, मिथलेश जैन, अंशू मिश्रा, श्रीमति कविता सिंह, सभा मे अनेक लोग शामिल हुए। जिसमें प्रदेश प्रभारी भवर जितेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सीपी मित्तल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व अध्यक्ष रामायण पटेल, भरत मिलन पान्डेय, भास्कर देव बुन्देला, केशव प्रताप सिंह, राम किशोर मिश्रा, दशरथ यादव, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, महादेव पटेल, श्रीमति पदमा शुक्ला, भुवन विक्रम सिंह केशू राजा, हरीराम लखेरा, डॉक्टर कदीर खान, जीतेन्द्र जाटव, मार्तण्ड देव बुन्देला, सुप्रिया बुन्देला, अनुपमा खरे, रमा बुन्देला, राकेश लोधी, अरूण पाल सिंह, मुरारी लाल थापक, वैभव थापक, विशाल शर्मा, सेवालाल पटेल, जीवन लाल सिद्धार्थ, गिरधारी लोधी, मुन्ना राजा सिमरा, नीरज सिंह, पूर्व प्रत्याशी विजयराघयवगढ, अजयपाल लोधी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जीराबाई पटेल, जीतू यादव, आम आदमी पार्टी प्रदेश सह सचिव महिला विंग अंजली यादव सहित चन्दला विधानसभा, राजनगर विधानसभा, कटनी जिले के मुडवारा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ, पन्ना जिले के पन्ना, पवई, गुनौर सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी तथा कांग्रेस समाजवादी पाटी, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन अनीश खान तथा राज बहादुर पटेल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा द्वारा किया गया।


BJP people are harassing the opposition and good people by filing false cases - Jitu Patwari

Panna - Samajwadi Party candidate Meera Deepak Yadav is contesting from Khajuraho Lok Sabha constituency on behalf of the joint alliance of Samajwadi Party and Congress. Nomination was filed by him on the last day. After that a general meeting was organized in a local marriage garden. In which Congress Party State President Jitu Patwari, former Union Minister Arun Yadav, Rajya Sabha MP and senior advocate Vivek Tankha, former MLA and candidate Meera Yadav's husband Deep Narayan Yadav, former MLA Chhatarpur Pajjan Chaturvedi, former Chandla MLA RD Prajapati, former MLA Mahendra Bagri and Congress party's Kavita Singh, who was the candidate from Khajuraho Lok Sabha constituency in 2019, were especially present. During this, the huge general meeting and workers conference were addressed by the speakers present. Addressing the meeting, State President of Congress Party Jitu Patwari said that the people of BJP are running the government in a dictatorial manner. False cases are being filed against opposition people, inflation, unemployment and corruption are at their peak. People were misled in the name of black money, but thousands of crores of rupees were donated by BJP in the form of black money in the form of electoral bonds. He said that VD Sharma, who was the MP from this area, did not do a single work for the development of the area and he did not visit even a single village during his five-year tenure.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News