स्वीप की गतिविधियों के तहत दिव्यांगजनों की आयोजित की गई पाठशाला pathsala Aajtak24 News


स्वीप की गतिविधियों के तहत दिव्यांगजनों की आयोजित की गई पाठशाला pathsala Aajtak24 News 


जबलपुर - लोकसभा चुनाव में वोटर टर्न आउट बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही स्वीप की गतिविधियों के तहत रविवार की शाम भंवरताल उद्यान में श्रवण बाधित दिव्यांगों की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में दिव्यांगजनों को मतदान का महत्व बताया गया तथा मतदान केन्द्र पर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। पाठशाला में दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित एवं मानसिक दिव्यांग जन भी शामिल हुये। इस मौके पर प्रत्येक श्रेणी के एक-एक दिव्यांगजन का शॉल,श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया गया। पाठशाला में पीडब्ल्यूडी को-ऑर्डिनेटर डॉ. रामनरेश पटेल, सहायक संचालक सामाजिक न्याय सोनम बर्वे एवं अन्य विशेषज्ञ मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post