|
एसएसटी चैक पोस्ट पर लगातार हो रही वाहनों की चैकिंग cheking Aajtak24 News
|
नरसिहंपुर - लोकसभा निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मकसद से जिले में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थेतिक निगरानी दल- एसएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। ये सदस्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। उक्त टीम चेक पोस्ट बनायेगी तथा भारी मात्रा में नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु शस्त्रों आदि की आवाजाही की निगरानी कर रही है। जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 17 एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गये हैं, उनमें विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में 4, 119- नरसिंहपुर में 6, 120- तेंदूखेड़ा में 4 और 121- गाडरवारा में 3 एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गये हैं।