कलेक्टर ने राजनीतिक पदाधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
कोरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष क्लेक्टरेरेट के एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के लिए ईव्हीएम और वीवीपैट का प्रथम रेंडमाईजेशन किया। ईव्हीएम का रेंडमाईजेशन कर मतदान केंद्रवार ईव्हीएम और वीवीपैट आबंटित किया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, कांग्रेस प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि शैलेष शिवहरे की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन उपरांत क्लेक्टरेरेट परिसर सिथत स्ट्रांग रूम को खोला गया साथ ही निरीक्षण किया गया। ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट व अन्य उपकरणों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, सीसी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। स्ट्रांगरूम में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है।
Collector inspected the strong room with political officials
Korea - The first randomization of EVMs and VVPATs for the Lok Sabha elections was done in the presence of political parties in the NIC room of the Collectorate in front of Collector and District Election Officer Shri Vinay Kumar Langeh and representatives of political parties. EVMs and VVPATs were allotted polling station wise by randomisation. After randomization, the strong room located in the Collectorate complex was opened and inspected in the presence of Collector and District Election Officer Shri Vinay Kumar Langeh, Congress representative Pradeep Gupta, Bharatiya Janata Party representative Shailesh Shivhare. Tight security arrangements have been made for EVM, VVPAT and other equipment. Cleanliness, electricity, drinking water, toilet arrangements, CC cameras and other arrangements were also reviewed. Entry of unauthorized persons is prohibited in the strongroom.