शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता दौड़ का किया गया आयोजन,कलेक्टर एसपी हुए शामिल shamil Aajtak24 News


शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता दौड़ का किया गया आयोजन,कलेक्टर एसपी हुए शामिल shamil Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पं. चक्रपाणि स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें कलेक्टर के एल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी शामिल हुए। दौड़ को जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता दौड़ पं.चक्रपाणि स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गार्डन चौक, जनपद पंचायत कार्यालय होते हुए पं.चक्रपाणि स्कूल परिसर में ही समाप्त किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ कर विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, खिलाड़ी, पुलिस कर्मचारी, अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में  हिस्सा लिया। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा यह लोकतंत्र का उत्सव है जो पांच साल में एक बार आता है। अतः इस ऐतिहासिक उत्सव में हम सब की सहभागिता अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने भी सभी जिला वासियों से अपने मतदाधिकार के प्रयोग करने की अपील की हैं। उन्होने कहा कि अपने मतों का प्रयोग अपने विवेक से करना चाहिए। मत को प्रभावित करने वाले प्रभोलन से बचना चाहिए तभी जाकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। हमारे एक वोट से ही देश की दिशा एवं दशा तय होती है। इस मौके जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधी नाग, बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा, तहसीलदार राजू पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री मंडावी, सीएमओ श्री भोई, साक्षर भारत सोमेश्वर राव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Awareness campaign was organized for 100% voting, Collector SP participated

Balodabazar - With the aim of ensuring 100 percent voting in the Lok Sabha elections, various activities are being organized under the SVEEP voter awareness program to make voters in the district aware about voting. In this sequence, under the SVEEP voter awareness program, an awareness race was organized in the Pt. Chakrapani School premises located at the district headquarters. In which Collector KL Chauhan and Senior Superintendent of Police Sadanand Kumar also participated. The race was flagged off by District Panchayat CEO and Sweep Nodal Officer Ms. Divya Aggarwal. The awareness run started from Pt. Chakrapani School campus and passed through Bus Stand, Garden Chowk, District Panchayat Office and ended in Pt. Chakrapani School campus itself. In which a large number of school students, players, police personnel and officers took part. Along with this, the Collector administered oath to everyone for 100 percent voting. The Collector told everyone about the need for voting in a democracy and inspired everyone to make them aware for 100 percent voting in the upcoming Lok Sabha elections. He said that this is a festival of democracy which comes once in five years. Therefore, participation of all of us in this historical festival is mandatory. Superintendent of Police Sadanand Kumar has also appealed to all the residents of the district to exercise their franchise. He said that one should use one's votes as per one's discretion. We should avoid the influence of influence on opinions, only then a strong nation can be built. The direction and condition of the country is decided by our one vote. On this occasion, District Panchayat CEO Ms. Divya Aggarwal, Additional Superintendent of Police Mrs. Nidhi Nag, Balodabazar SDM Amit Gupta, District Education Officer Himanshu Bharti, District Sports Officer Preeti Banchhor Bijora, Tehsildar Raju Patel, District Panchayat CEO Mr. Mandavi, CMO Mr. Bhoi, Saakhar Bharat. Someshwar Rao and other officers and employees were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News