मेंहदी, रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक jagruk Aajtak24 News


मेंहदी, रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक jagruk Aajtak24 News 

बलरामपुर - लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रंगोली, मेंहदी एवं  मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उन मतदाताओं से मतदान दिवस मतदान केन्द्र में जाकर अपने मत का प्रयोग करने अपील की जा रही है। स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं द्वारा हाथों पर मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी तथा लोकसभा चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपने घरों व आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।


Voters are being made aware by making henna, rangoli and human chain.

Balrampur - Keeping in view the Lok Sabha elections 2024, a voter awareness campaign is being run under the SVEEP program in the district under the direction of Collector and District Election Officer Mr. Remijius Ekka and under the guidance of District Panchayat CEO and SVEEP Nodal Officer Mrs. Rena Jamil. Voting is being encouraged by organizing various programs. Under which people are being made aware about voting through rangoli, henna and human chain. Those voters who are above 18 years of age are being appealed to go to the polling station on the polling day and cast their vote. Women are actively participating in the voter awareness campaign under SVEEP. Giving the message of awareness about voting by applying henna on the hands of women, people were also sworn in to participate in this great festival of democracy and to motivate the people of their homes and neighborhoods to ensure 100 percent voting in the Lok Sabha elections. Is going.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News